रे.सु.ब.बैरक प्रांगण बिलासपुर में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया
बिलासपुर। वायरलेस न्यूज़ नेटवर्क। .रेलवे दपूमरे बिलासपुर मे सोमवार 21 अक्तुबर् 24 को पुलिस स्मृति दिवस पर रे.सु.ब.बैरक प्रांगण बिलासपुर में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। इस सबंध मे रे.सु.ब.पोस्ट बिलासपुर प्रभारी निरीक्षक राजेश वर्मा ने बताया कि कल दिनांक 21 अक्तुबर् 2024 को समय लगभग 07.30 बजे से रेसुब दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल द्वारा रे.सु.ब.बैरक प्रांगण बिलासपुर में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। उपमहानिरीक्षक-सह- मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेसुब, बिलासपुर द्वारा रेलवे सुरक्षा बल के शहीदों के साथ-साथ केंद्रीय तथा राज्य पुलिस बल के जवानों को स्मरण कर उनकी आत्मशांति हेतु अधिकारी एवं जवानों द्वारा सलामी देकर दो मिनट का मौन रखकर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया गया। इस दौरान वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त/रे.सु.ब. बिलासपुर समेत मुख्यालय तथा मंडल के उच्चाधिकारियों एवं रेलवे सुरक्षा बल के अन्य अधिकारी व बल सदस्यों द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का समापन समय लगभग 09.00 बजे हुआ।
Author Profile

Latest entries
राष्ट्रीय2025.07.19हम बदलेगे, युग बदलेगा ?
Uncategorized2025.07.189 नग रेलवे ई टिकट के साथ एक युवक आरपीएफ रायगढ़ के हत्थे चढ़ा
Uncategorized2025.07.18*वन्दे मातरम् मित्र मंडल की 206 वीं बैठक यश पैलेस में* *पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ होंगे मुख्य अतिथि*
Uncategorized2025.07.18सिंधु कांवरिया संघ हरिकिशन गंगवानी के नेतृत्व में बाबा बैजनाथ धाम 30 वर्षों से सुल्तानगंज से पवित्र गंगाजल लेकर कावड़ यात्रा कर रहे हैं