*आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई*
बिलासपुर,(वायरलेस न्यूज 23 अक्टूबर) घरेलू गैस सिलेण्डर के दुरूपयोग किये जाने की सूचना प्राप्त होने पर खाद्य विभाग के अधिकारी श्री अजय मौर्य एवं श्री राजीव लोचन तिवारी सहायक खाद्य अधिकारी एवं श्री मंगेश कांत, श्रीमति वर्षा सिंह, सुश्री वसुधा राजपूत खाद्य निरीक्षक द्वारा ईमलीपारा बिलासपुर एवं चांटीडीह में स्थित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। श्री श्याम ट्रेडर्स, बजरंग कॉम्पलेक्स के पीछे ईमलीपारा की जॉच में 04 नग घरेलू गैस सिलेण्डर प्राप्त हुआ। संचालक आर०एन० पाण्डेय द्वारा उपरोक्त संबंध में कोई वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका। चांटीडीह, रामायण चौक के समीप स्थित बलदाऊ किचन केयर की जाँच में कुल 07 नग घरेलू गैस सिलेण्डर प्राप्त हुआ, जिसमें से 03 नग भरा एवं 04 नग खाली घरेललू गैस सिलेण्डर थे । उपरोक्त संबंध में संचालक-बलदाऊ साहू द्वारा कोई वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका। । उपरोक्तानुसार अवैध रूप से भण्डारित घरेलू गैस सिलेण्डरों के संबंध में व्यवसायिक प्रतिष्ठान के प्रोपाईटर के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम् के तहत् कार्यवाही करते हुए घरेलू गैस सिलेण्डरों का जब्त किया गया है। सम्बन्धित व्यावसायिक प्रतिष्ठान के प्रोपाइटर के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के प्रावधानों के अनुसार आगे की कार्यवाही की जा रही है।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.11.12नुवाखाई पर्व पर स्थानीय अवकाश दिए जाने को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव के प्रति आभार जताया विधायक पुरंदर मिश्रा ने
- बिलासपुर2024.11.12अरपा पार के लगभग 12000 उपभोक्ताओं को होगी उच्च गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति
- Uncategorized2024.11.12रेल सुरक्षा बल बिलासपुर ने चलाया विषेष जागरूकता अभियान, यात्रियों को ट्रेनों में जाकर किया जा रहा है जागरूक, जहर खुरानी , ट्रैक पार करने से बचने, फुटबोर्ड पर यात्रा करने के खिलाफ शिक्षित किया
- बिलासपुर2024.11.12अमर अग्रवाल ने बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के शिक्षा, बुनियादी ढांचे और सामुदायिक विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ रुपये की स्वीकृति दिलाई*