एनटीपीसी सीपत में एनटीपीसी लिमिटेड का गौरवशाली 50 वें स्थापना दिवस का आयोजन

बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) एनटीपीसी सीपत में 07 नवंबर 2024 को देश की प्रमुख विद्युत उत्पादक कम्पनी एनटीपीसी का 50वॉ स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। एनटीपीसी के 50वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन ऊर्जा भवन, प्रशासनिक भवन के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में परियोजना प्रमुख श्री विजय कृष्ण पाण्डेय, मुख्य महाप्रबंधक, सीपत को

केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने गॉर्ड ऑफ आनर दिया। श्री विजय कृष्ण पाण्डेय, ने एनटीपीसी ध्वज फहराकर समारोह का शुभारम्भ किया। इस दौरान उपस्थित सभी कर्मचारियों द्वारा एनटीपीसी गीत का सामूहिक गायन किया गया।
श्री विजय कृष्ण पाण्डेय, परियोजना प्रमुख ने अपने सम्बोधन में एनटीपीसी के गौरवशाली 50वें स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए एनटीपीसी द्वारा गत वर्षों में हासिल की गई प्रमुख उपलब्धियों को सभी कर्मचारियों के साथ साझा करते हुए कहा कि एनटीपीसी की कुल स्थापित क्षमता 76476 मेगावॉट है तथा देश के हर चौथे बल्ब को एनटीपीसी रोशन कर रहा है। एनटीपीसी देश की एकमात्र सार्वजनिक उपक्रम है जो फोर्ब्स 2024 की बेस्ट एम्प्लायर की सूची में 372 वें स्थान पर शामिल है। इस अवसर पर सीपत परियोजना द्वारा हासिल की गई प्रमुख उपलब्धियों को साझा करते हुए कहा कि एनटीपीसी सीपत ने वित्त वर्ष 2024-25 अक्टूबर 2024 तक वार्षिक 86.64 पीएलएफ के साथ 13260.05 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया। एनटीपीसी सीपत स्टेशन को इस वर्ष प्राप्त हुए सम्मान एवं पुरस्कारों को भी सभी के साथ साझा किया। मुख्य अतिथि महोदय ने संयंत्र एवं नगर परिसर के सुरक्षा एवं संरक्षा के प्रतिबद्ध केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, संगवारी महिला समिति, यूनियन एवं एसोसिएशन, बाल भारती पब्लिक स्कूल, संस्कृति क्लब, वैशाली क्लब, स्टेट बैंक, पोस्ट ऑफिस, इंडियन कॉफी हाउस, यूपीएल और सभी सहयोगी एजेंसियों के सकारात्मक कार्यों की प्रशंसा करते हुए स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर श्री अनिल शंकर शरण, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), अन्य सभी महाप्रबंधक गण एवं विभागाध्यक्षगण, एसोसिएशन व यूनियनों के अध्यक्ष व सचिव ने केक काटकर सभी कर्मचारियों को स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी। इस दौरान उत्साह और उल्लास के प्रतीक एनटीपीसी के रंगों से रंगे गुब्बारे का आसमान में विमोचन किया गया।
तत्पश्चात् केन्द्रीय कार्यालय में आयोजित स्थापना दिवस समारोह का लाइव प्रसारण एमएस टीम के माध्यम से ऑनलाइन किया गया, जहां श्री गुरदीप सिंह, अध्यक्ष एवं प्रबंधक निदेशक, एनटीपीसी लिमिटेड ने सभी कर्मचारियों को 50वें स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए एनटीपीसी की प्रमुख उपलब्धियों को साझा किया।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries