एनटीपीसी का 50वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) बिजली क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड के 50वें स्थापना दिवस लारा परियोजना में हर्षोल्लाष के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्री अनिल कुमार, कार्यकारी निदेशक (एनटीपीसी लारा) द्वारा चक्रधर भवन के सामने एनटीपीसी ध्वज फहराया गया। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए श्री कुमार ने एनटीपीसी की यात्रा पर प्रकाश डाला और एनटीपीसी समूह की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं के साथ-साथ लारा सुपर थर्मल पावर स्टेशन की उपलब्धियों को भी साझा किया। श्री कुमार ने सभी कर्मचारियों को 13 अक्टूबर तक उच्चतम प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) प्राप्त कर लारा स्टेशन को प्रथम स्थान पर लाने के लिए बधाई दी। उन्होंने सभी चुनौतियों को स्वीकार करते हुए निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के लिए सभी विभागों के योगदान की सराहना की। नैगम सामाजिक दायित्व एवं सामुदायिक विकास के प्रति लारा परियोजना द्वारा रायगढ़, सक्ति एवं जशपुर जिले मे कराये जा रहे विकास कार्यो की सराहना किया। एनटीपीसी लारा द्वारा सक्ति जिले में पेयजल उपलब्ध कराने, जशपुर जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा और रायगढ़ जिले में विश्व स्तरीय पुस्तकालय सुविधा प्रदान करने के लिए एनटीपीसी लारा की सामाजिक प्रतिबद्धता की सराहना किया। इस महत्वपूर्ण अवसर को यादगार बनाने के लिए श्री आशुतोष सत्पथी, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), श्री रविशंकर, महाप्रबंधक (परियोजना), श्रीमती अनुराधा शर्मा, अध्यक्ष (प्रेरिता महिला समिति), उप कमांडेंट (सीआईएसएफ़) श्री महावीर सिंह, यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार द्वारा केक काटा गया। इसके बाद, श्री कुमार ने सभी गणमान्य व्यक्तियों के साथ मिलकर अपनी खुशी व्यक्त करने के लिए हवा में गुब्बारे छोड़े गए। बाद में, सभी कर्मचारी परियोजना प्रमुख सम्मेलन कक्ष में एकत्रित होकर एनटीपीसी लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्री गुरदीप सिंह के संबोधन को सुना, जिसका सीधा प्रसारण कॉर्पोरेट सेंटर से किया गया। इस अवसर पर श्री गुरदीप सिंह, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (एनटीपीसी लिमिटेड) द्वारा एनटीपीसी की स्वर्ण जयंती वर्ष को यादगार बनाने के लिए नई लोगो को अनावरण किया गया।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2025.12.25अवैध धान परिवहन पर लैलूंगा पुलिस की एक और कार्रवाई* *25 क्विंटल अवैध धान व पिकअप वाहन जब्त, मंडी सचिव को दी गई सूचना*
Uncategorized2025.12.25श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर जिले में मनाया गया सुशासन दिवस* *गांव के अटल चौक में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम*
Uncategorized2025.12.25खनिज विभाग की सख्त कार्रवाई जारी, अवैध खनिज परिवहन पर कसा शिकंजा* *रायगढ़ और धरमजयगढ़ क्षेत्र में सघन जांच, 11 वाहन जब्त*
Uncategorized2025.12.25छ.ग. राज्य,रेलवे जोन,एनटीपीसी, यें सभी सौगातें अटल जी की देन- तोखन साहू* *स्व.लखीराम अग्रवाल में मनाया गया सुशासन दिवस*


