(वायरलेस न्यूज नेटवर्क) संबलपुर रेल मंडल के सीनियर डीएससी (यानी आरपीएफ कमांडेंट) ने महासमुंद आरपीएफ पोस्ट से हर महीने 25 हजार रुपए देने की डिमांड की थी. . रेल मंत्रालय भारत सरकार ने तुरंत संज्ञान लिया और 24 घंटे के भीतर सीनियर डीएससी B. Jayanna Krupakar का तबादला कर दिया.
सीनियर डीएससी B. Jayanna Krupakar पर महासमुंद आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह धाकड़ ने गंभीर आरोप लगाया था. इंस्पेक्टर ने इस संबंध में एक शिकायत भी भुवनेश्वर में बैठने वाले जोन के आईजी से की है. सूत्रों का दावा है कि डीएससी की शिकायत के बाद पिछले दिनों दीपावली पर डीएससी दिल्ली से रायपुर फ्लाइट से पहुंचे और यहां से वे निरीक्षण करने महासमुंद पोस्ट गए और वहां सभी स्टॉफ को मिठाई खिलाई और बाद में इंस्पेक्टर से अकेले में जाकर बातचीत की और शिकायत वापस लेने कहा. ये पूरा वाक्या वहां मौजूद स्टॉफ के सामने हुआ.
क्या है मामला
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संबलपुर रेल मंडल के कमांडेंट ने एक आरक्षक को अपना एजेंट बनाकर महासमुंद भेजा. कागजों में कमांडेंट ने उक्त आरक्षक की ऑफिशियल ड्यूटी भी दिखाई. इसके बाद आरक्षक पोस्ट पहुंचा और इंस्पेक्टर से कहा कि डीएससी साहब को इस पोस्ट से 25 हजार रुपए महीने चाहिए. यहां कहा-कहा से पैसे आते है सब डीएससी साहब को पता है. जानकारी के मुताबिक इंस्पेक्टर ने डीएससी को फांसने के लिए जाल बिछाया. उन्होंने 7.5 हजार रुपए प्रतिमाह के हिसाब से 15 हजार रुपए की पहली किश्त दी. उक्त आरक्षक पैसे लेकर संबलपुर गया और वापस महासमुंद आया. लेकिन इस बार जब वो आया तो इंस्पेक्टर ने उसे अपने जाल में फंसा लिया और उसकी बातों को रिकार्ड कर लिया.
जिसकी जांच आरपीएफ ने शुरू कर दी है। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि इस कथित ऑडियो में कितनी सच्चाई है. हालांकि सूत्रों का दावा है कि भुवनेश्वर के लैब से जांच के बाद इंस्पेक्टर और उक्त आरक्षक के आवाज के सैंपल मैच हो गए है. ये आरपीएफ जांच के बाद स्पष्ट करेगा कि इसमें सच्चाई कितनी है, लेकिन जो ऑडियो में सुना जा सकता है कि आरक्षक ये कह रहा है कि डीएससी साहब नाराज हो गए है. वो 25 से कम में नहीं मानने वाले है. आरक्षक ये भी कहता है कि मैं उन्हें किसी तरह 15 में (15 हजार रूपए में) मनवा लूंगा. जिसके बाद इंस्पेक्टर ये कहते है कि इतना तो मैं नहीं करवा पाऊंगा, साहब से कह दीजिए जहां चाहे ट्रांसफर करवा दे.
साभार लल्लूराम डाटकाम
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.11.08कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास बेलतरा विधानसभा के दर्जनों ग्रामों में काली पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए
- Uncategorized2024.11.08सौम्या चौरसिया को ACB ne aay se अधिक धन अर्जित करने के मामले में किया गिरफ्तार , 10 दिनो के कस्टोडियल रिमांड पर भेजा गया
- Uncategorized2024.11.08*विधायक रायमुनि भगत ने जिले में अन्वेषण कार्यक्रम का किया शुभारंभ* *जिले के विद्यार्थी रिसर्च और साइंस में बढ़ सकते हैं आगे – कलेक्टर रोहित व्यास*
- Uncategorized2024.11.07महासमुंद आरपीएफ पोस्ट से हर महीने 25 हजार रु. देने की डिमांड पर रेल मंत्रालय ने तत्काल संज्ञान में लेकर सीनियर डीएससी B. Jayanna Krupakar का तबादला किया.