गोन्दिया ।(वायरलेस न्यूज) रेसुब, द.पू.म.रेलवे मे गोंदिया सक्रियता के कारण लगातार ट्रेनों मे चेकिंग के परिणाम देखने को मिल रहे है।

महाराष्ट्र मे लागू आचार संहिता के तहत रेल स्टेशन गोंदिया में टास्क टीम द्वारा गाडी संख्या 12843 में रेल मदद प्राप्त हुआ और बताये गये बोगी के बर्थ् से 46,350 किलोग्राम गांजा 927000 लाख् रुपये मुल्य आंकी गई है। बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है।रेसुब, द.पू.म.रेलवे गोंदिया पोस्ट से मिली जानकारी के अनुसा दीप चंन्द्र आर्य, मंडल सुरक्षा आयुक्त/रेसुब, द.पू.म.रेलवे, नागपुर मंडल के मार्गदर्शन एवं कुलवंत सिंह, निरीक्षक रेसुब पोस्ट भंडारा रोड के निर्देशन में रेलवे स्टेशन गोंदिया में मादक पदार्थ की तस्करी, अवैध सामान की तस्करी की रोकथाम हेतु महाराष्ट्र राज्य में लागु आचार संहिता के मद्देनजर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अपराध गुप्तचर शाखा नागपुर श्री नंद बहाडुर की टीम ,रेसुब, मंडल टास्क टीम, गोंदिया द्वारा दिनांक 15 नवम्बर् 2024 को गाडी संख्या 12843 में उक्त रेल मदद प्राप्त होने पर डयुटी पर कार्यरत बल सदस्य तथा टास्क टीम द्वारा उक्त गाडी को अटेंड कर नियमानुसार रेसुब पोस्ट गोंदिया मे लाकर सी.सी.टी.वी के निगरानी मे खोलकर देखने पर 46,350 किलोग्राम गांजा के साथ 2 अभियुक्त को हिरासत में लिया गया है।जिसे नियमानुसार कार्यवाही कर जप्त किया गया ।
मंडल सुरक्षा आयुक्त/द.पू.म. रेलवे नागपुर मंडल द्वारा यात्रीयों से अपील कि जाती है कि, रेलवे गाडीयों, स्टेशन एवं स्टेशन परिसर में किसी प्रकार लावारिस बैग, संदीग्ध पाये जाने पर रेसुब पोस्ट/चौकी को सुचित करें।