*स्वदेशी मेले में बच्चों ने दिखाई प्रतीभा,समूह नृत्य और चित्रकला का किया प्रदर्शन*
बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) साइंस कॉलेज ग्राउंड में आयोजित स्वदेशी मेला में पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू माननीय प्रधानमंत्री ने आज स्वदेशी मेला को संबोधित करते हुए कहा कि श्री नरेंद्र मोदी जी ने नारा दिया कि लोकल फॉर वोकल जिसका सीधा अभिप्राय यह है कि स्वदेशी उत्पादों की खरीदी करने के साथ ही
स्वदेशी वस्तुओं का प्रचार प्रसार भी करें क्योंकि लोकल के बाद ही कोई वस्तु ग्लोबल होता है अपने देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आवश्यक है कि हम अपने देश में बनी वस्तुओं को ज्यादातर से ज्यादा खरीदे इससे रोजगार का सृजन होगा देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी प्रधानमंत्री जी ने यह भी कहा कि 2047 तक हमारा देश एक विकसित राष्ट्र के रूप में जाना जाए जिस तरह से आज हम रक्षा अंतरिक्ष विज्ञान जैसे विभिन्न क्षेत्रों में हमारी आत्मनिर्भरता बढ़ रही ठीक इसी प्रकार से अन्य संसाधनों पर हमारी विदेशी निर्भरता में कमी आए इसके लिए आवश्यक है कि स्वदेशी मेला जैसे आयोजन के माध्यम से जन समुदाय को जागरूक बनाए और जिस प्रकार से स्वदेशी मेला की भव्यता और स्थानीय लोगों का झुकाव इस मेले में दिखाई दे रहा है इससे यह संदेश जा रहा कि अब हमारा राष्ट्र उठ खड़ा हुआ है अपने मंजिल को ओर बहुत ही तेजी से कदम बढ़ाते हुए विश्व की सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनने की ओर अग्रसर हो गया है श्री साहू ने इस आयोजन के लिए आयोजन समिति के सदस्यों को बधाई दी
बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने मेले को संबोधित करते हुए कहा कि कल तक हमारे देश की अर्थव्यवस्था पिछड़ी हुई थी हम अन्न से लेकर अन्य जरूरी सामग्रियों पर विदेशों पर निर्भर थे भारत के प्रति विश्व समुदाय का नजरिया सिर्फ एक बाजार के रूप में रहा जिसके परिणाम स्वरूप मल्टी नेशनल कंपनियों की मनमानी झेलनी पड़ती थी भारत का बहुमूल्य विदेशी मुद्रा भंडार का एक बहुत बड़ा हिस्सा आम रोजमर्रा के साधनों को जुटाने में चली जाती थी परंतु अब समय चक्र में बड़ी ही तेजी से बदलाव हो रहे हैं हमारा स्वरूप धीरे धीरे एक निर्यातक देश के रूप में उभरने लगा है स्वदेशी वस्तुओं के प्रति हमारा आग्रह जितना अधिक होगा हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत होगी ऐसे आयोजन इस भाव को जगाने के लिए प्रमुख माध्यम बन कर उभरे हैं कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में बेलटरा विधायक सुशांत शुक्ला पूर्व विधायक रजनीश कुमार सिंह डा विनोद तिवारी, डा सुशील श्रीवास्तव श्रीमती अरुणा दीक्षित प्रफुल्ल शर्मा डा ललित मखीजा युगल शर्मा उपस्थित थे डा नीता श्रीवास्तव ने आगंतुकों एवं जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन, एस ई सी एल, एन टी पी सी, डा सी व्ही रमन यूनिवर्सिटी सहित समस्त सहयोगियों का आभार व्यक्त किया
*आज के सांस्कृतिक और रचनात्मक कार्यक्रम*
बिलासपुर। स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में साइंस कॉलेज मैदान मेें आयोजित सात दिवसीय स्वदेशी मेले के तीसरे दिन रविवार को रंग भरो एवं चित्रकला स्पर्धा आयोजित की गई। इसमें प्रतिभागी बच्चों ने स्पर्धा की थीम स्वंतत्रता संग्राम सेनानियों पर एक से बढ़कर एक चित्र उकेरे। किसी प्रतिभागी ने आजादी पाने कुर्बानी देने वालों को दिल से नमन कहा तो किसी ने देश के लिए बलिदान देने वालों को नम आंखों से याद करते हुए चित्र बनाए रविवार शाम स्वदेशी मेले में समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल,नृत्य दर्शिका कथक केंद्र,प्रयास अकेडमी,जे पी वर्मा कॉलेज,खालसा गर्ल्स स्कूल,शिव शक्ति डांस स्कूल
सहित लगभग 30 ग्रुप के प्रतिभागियों ने
देशभक्ति ,फिल्मी, भक्तिमय गीतों में नृत्य की प्रस्तुति दी
आयोजकों ने बताया कि दोनों स्पर्धा दो-दो वर्गो में आयोजित की गई।
आजके कार्यक्रम का संचालन अंकित मेहता,युगल शर्मा, इंद्रजीत दासगुप्ता के द्वारा किया गया
कार्यक्रम को सफल बनाने में अरूणा दीक्षित, नीता श्रीवास्तव, किरण मेहता, शोभा कश्यप, मीनाक्षी बोबर्डे, मीना गोस्वामी, सुनीता मानिकपुरी, प्रभा बाजपेई, मनीषा मिश्रा, गीता रजक, जया धर, किरण सिंह, जूही वर्मा, चंचल कुशवाहा, सौम्या शुक्ला, आशा निर्मलकर का सहयोग रहा। निर्णायक की भूमिका में अरूण गायकवाड़, शत्रुहन सिंह ठाकुर रहे।
लुभा रही पर्ल, धान की ज्वेलरी,उद्योग व्यापार संघ ने हालदार धान, मिट्टी, टेराकोटा, कौड़ी से तैयार ज्वेलरियों की प्रदर्शनी लगाई है।
*मेला देखने उमड़ी भीड़*
रविवार होने के कारण स्वदेशी मेले में लोगों की भारी भीड़ रही। बच्चे मेला परिसर में लगे झूले का
आनंद लेते रहे। फूड स्टाल पहुंच कर देर रात तक खाने का लुत्फ उठाते रहे।
कल होगी व्यंजन स्पर्धा
सोमवार 18 नवंबर को दोपहर 2 बजे से मीठा एवं 3 बजे से नमकीन व्यंजन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
रविवार शाम स्वदेशी मेले में समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल,नृत्य दर्शिका कथक केंद्र,प्रयास अकेडमी,जे पी वर्मा कॉलेज,खालसा गर्ल्स स्कूल,शिव शक्ति डांस स्कूल
सहित लगभग 30 ग्रुप के प्रतिभागियों ने
देशभक्ति ,फिल्मी, भक्तिमय गीतों में नृत्य की प्रस्तुति दी ।
आजके कार्यक्रम का संचालन अंकित मेहता,युगल शर्मा, इंद्रजीत दासगुप्ता के द्वारा किया गया
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.11.20स्वदेशी मेले में बुधवार को स्वदेशी जागरण मंच ने पुण्य श्लोक लोक माता अहिल्या देवी होल्कर की त्रि-शताब्दी जयंती समारोह का आयोजन किया
- Uncategorized2024.11.20अ.भा. अग्रवाल सम्मेलन का सुशील रामदास प्रदेश उपाध्यक्ष व राजेश अग्रवाल को बनाया गया रायगढ़ का जिला अध्यक्ष
- Uncategorized2024.11.20अमर अग्रवाल के आतिथ्य में सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम द्वारा सामूहिक जनेऊ संस्कार का आयोजन
- Uncategorized2024.11.20दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग रेलवे स्टेशन को मिला “ईट राईट स्टेशन” (Eat Right Station) का खिताब