बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) पूज्य पंचायत भवन सिंधी कॉलोनी में नव पदस्थ अध्यक्ष श्री हरीश भागवानी ने रविवार प्रातः 10:30 आम मीटिंग रखी है जिसमें नई कार्यकारिणी की घोषणा की जावेगी और होली मिलन कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जाएगी सभापति एवं सेंट्रल पंचायत के आजीवन संरक्षक श्री बंशीलाल पंजवानी जी ने अर्चना बिहार शुभम विहार ओम गार्डन नेहरू नगर कुदुदंड कस्तूरबा नगर ओम नगर तथा आसपास के सिंधी समाज के सभी सदस्यों को पूज्य पंचायत भवन भक्त कवर राम नगर सिंधी कॉलोनी में उपस्थित होने की अपील की है इस आम मीटिंग में समाज के वरिष्ठ पूर्व मुखी श्री मोहनलाल पार वाणी जी हूंदराज जेसवानी परमानंद गी दवाणी हरीश भागवानी महेंद्र हिंदूजा पवन लाल चंदानी विजय गंगवानी हरिकिशन गंगवानी आदि उपस्थित रहेंगे