घरघोड़ा (वायरलेस न्यूज़ अनिल आहूजा)

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिव शर्मा के नेतृत्व में आज स्थानिय विश्रामगृह में क्षेत्रीय विधायक लालजीत सिंह राठिया अध्यक्ष आदिवासी विकास प्राधिकरण मध्य क्षेत्र दर्जा राज्य मंत्री का जन्म दिवस मनाने ब्लॉक के विभिन्न क्षेत्रों से आधा सैकड़ा से भी अधिक पदाधिकारियों व क्रियाशील सदस्यों ने विधायक व मंत्री की अनुपस्थिति में किरोड़ी तायल विधायक प्रतिनिधि के हाथों केक कटवाकर तथा बूके भेंट कर आत्मीय सम्मान किया गया उक्त अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिव शर्मा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक द्वारा जनहित में कार्य करने और ग्रामीण अंचलों के सुदूर क्षेत्रो तक शासन की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का जो अभियान चलाया उसकी सराहना करते हुए जन्मदिवस की बधाई देते हुए उनकी उज्जवल भविष्य के लिए ईश्वर से प्राथर्ना की 1
साउथ ईस्टर्न कोयला मजदूर कांग्रेस इंटक केंद्रीय उपाध्यक्ष व महामंत्री मजदूर नेता गनपत चौहान ने बतलाते हुए कहा कि इंटक की छब्बीस वर्षों पुरानी मांग रेल कॉरिडोर कारीछापर में कांग्रेस पार्टी की देन है जिसमें पूर्व मंत्री चनेशराम राठिया इंटक के पद यात्रा में सहभागिता निभाया था, जामपाली से घरघोड़ा बाईपास के 19 किलोमीटर जर्जर सड़क के नवनिर्माण की मांग इंटक ने किया था जिसके तहत एसईसीएल रायगढ़ ने सरकार को 42 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत कर दी गई है अब शीघ्र ही पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा निर्माण कार्य करवाया जायेगा क्षेत्रीय लोगों के हितों के संरक्षण के लिए क्षेत्रीय विधायक के साथ इंटक सदैव खड़ा रहेगा गनपत चौहान ने यह भी कहा कि एसईसीएल कम्पनी से गत पॉच वर्षों से 100 बेड के सर्वसुविधायुक्त चिकित्सालय घरघोड़ा ब्लॉक के कोयलांचल में निर्माण करायें जाने की मांग की जा रही है ताकि सभी वर्गो के लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल सके उक्त अवसर पर शंखदेव मिश्रा,सुरेंद्र सिंह चौधरी, किरोड़ी शर्मा, सुरेंद्र गुप्ता,दल्लू बेहरा,प्रदीप चौहान,मुरली गुप्ता, ऊमा राठिया,नरेश पटेल,जनक राठिया, शिव महंत दुबराज दास सहित अनेकों लोग उपस्थित थे !
*किया गया फलो का वितरण*
ब्लाक अध्यक्ष शिव शर्मा व विधायक प्रतिनिधि किरोड़ी तायल की अगुआई में विधायक लालजीत के जन्म दिन को बड़े ही हषोउल्लास वातावरण में मनाया गया घरघोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य लाभ ले रहे मरीजो के बीच जाकर फलो का वितरण भी किया गया तथा साथ ही सभी भर्ती मरीजो की कुशलक्षेम भी पूछी गई