एल सी आई टी कालेज को हराकर चौकसे कालेज का फाइनल में प्रवेश

बिलासपुर(वायरलेस न्यूज) छत्तीसगढ स्वामी विवेकानंद तकनीकी वि. वि .से संबद्ध महाविद्यालय के अंतर्गत जोन 3 के अंतर महा विद्यालयीन फुटबाल प्रतियोगिता में जे के महाविद्यालय के द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में स्कूल आफ फार्मेसी चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज की टीम ने क्वाटर फाइनल में जे के महाविद्यालय को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
इसके पश्चात सेमी फाइनल में एल सी आई टी महाविद्यालय को 3.0 से परास्त किया। स्कूल आफ फार्मेसी चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज की ओर से सेंकी ने 2 गोल किया। फाइनल मुकाबले में चोकसे इंजीनियरिंग कॉलेज के मध्य खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता में सभी तकनीकी महाविद्यालयों ने भाग लिया था।
प्रतियोगिता चोकसे इंजीनियरिंग कॉलेज की दोनो टीमें फाइनल मे पहुंचने पर महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक डा आशीष जायसवाल ओ एस डी श्री शरद कुमार कौशिक, प्रशासनिक अधिकारी डा नितिन जैन , प्राचार्य डा डी के अहिरवार ने बधाई दी। दोनो ही टीमों के कोच एवं हाई परफार्मेंस मैनेजर क्रीड़ा अधिकारी डा शेख शाहिद है जिनके प्रशिक्षण में चोकसे ग्रुप के खिलाड़ी लगभग सभी प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं।