बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) लंबे संघर्ष और प्रतीक्षा के बाद छालीवुड को अंततः मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार ने “”चित्रोत्पला फिल्म सिटी “निर्माण हेतु ९६ करोड़ रुपए केंद्र प्रवर्तित योजना के तहत स्वीकृत कर दिया ।

छत्तीसगढ़ सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को छत्तीसगढ़ फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन सोसायटी छालीवुड परिवार की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करता है
आज छत्तीसगढ़ फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन सोसायटी के बिलासपुर स्थित कार्यालय में पदाधिकारियों की उपस्थिति में सरकार को धन्यवाद प्रस्ताव देने एक बैठक हुई
ज्ञातव्य हो कि एसोसिएशन काफी लंबे समय से राज्य में फिल्म सिटी,फिल्म नीति और फिल्म विकास निगम गठित करने मांग कर रहा था ।इसी तारतम्य में ७सितंबर २०२४ को संगठन का प्रतिनिधि मंडल माननीय मुख्यमंत्री जी से रायपुर निवास में मिला ।ठीक एक महीने बाद सरकार ने फिल्म सिटी के लिए २५० करोड़ रुपए का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज दिया
माननीय साय जी के त्वरित और ठोस कदम के कारण ठीक एक महीने बाद २८ नवंबर छत्तीसगढ़ राज भाषा दिवस के दिन छत्तीसगढ़ सिनेमा और संस्कृति कला ,संगीत से जुड़े लोगों के लिए खुशखबरी लेकर आया
माननीय मुख्यमंत्री जी ने फिल्म सिटी और जनजातीय सांस्कृतिक केंद्र बनाने के लिए १४७करोड़ रुपए स्वीकृत कर दिया
यह खबर कला ,साहित्य संस्कृति की दुनिया के लिए ऐतिहासिक हो गया
माननीय साय जी की सरकार का निर्णय और काम सांय सांय हो रहा है
श्री साय का यह ऐतिहासिक निर्णय मील का पत्थर साबित होगा
छत्तीसगढ़ फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन सोसायटी श्री साय जी को साधुवाद देता है और यह कामना करता है कि वह स्वस्थ दीर्घायु होकर राज्य के निर्माण विकास और सभी क्षेत्रों में उनके संरक्षण में चतुर्दिक विकास हो ।फिल्म जगत को उनके द्वारा मिला संरक्षण के कारण श्री साय का नाम सदियों याद किया जाएगा ,उक्त जानकारी सोसायटी के संरक्षक अजय शर्मा धमनी वाले और अध्यक्ष अजय खांडेकर ने दी ।पदाधिकारियों ने बताया कि जल्द माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलने समय लिया जायेगा

इस बैठक में कोषाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह चंदेल, उपाध्यक्ष सोहनलाल वर्मा, एवं जीतेन्द्र कौशिक, विजय भौमिक, एस. राव, सुनील दत्त मिश्रा, विवेक चंद्रा, राजेश वास्त्रकार, व अन्य उपस्थिक हुए ,

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief