नेहरू नगर संभाग के 372 उपभोक्ताओं के कनेक्शन विच्छेदित किये गये।
एक सप्ताह में 339 उपभोक्ताओं से 78 लाख बकाया बिजली बिल की वसूली

बिलासपुर, (वायरलेस न्यूज 20 दिसम्बर 2024-) छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, बिलासपुर क्षेत्र द्वारा बकाया राजस्व वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत बिलासपुर नगर वृत्त के अंतर्गत नेहरूनगर संभाग द्वारा विगत एक सप्ताह में 339 उपभोक्ताओं से लगभग 78 लाख रूपए की वसूली की गई है। विदित हो कि विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बकाया राजस्व वसूली के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। बिजली कंपनी द्वारा अपने उपभोक्ताओं को निर्धारित समयावधि पर बिजली बिल के भुगतान के लिए बिल वितरण की व्यवस्था के साथ-साथ मोर बिजली एप एवं आॅनलाइन सुविधाएं प्रदान की जा रही है। बिजली बिल के भुगतान में विलंब होने पर उपभोक्ताओं का बार-बार ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है।
नगर संभाग पश्चिम के कार्यपालन अभियंता श्री सैय्यद मुख्तार ने बताया कि विद्युत कंपनी द्वारा बकाया वसूली के लिए चलाया जा रहा अभियान निरंतर जारी रहेगा। इसके अंतर्गत विगत एक सप्ताह में नगर संभाग पश्चिम के 339 उपभोक्ताओं से 78 लाख रूपए की बकाया वसूली की गई है तथा 372 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए हैं। श्री मुख्तार द्वारा बकायादार उपभोक्ताओं से विद्युत देयक का भुगतान नियत समय में करने की अपील की गई है ताकि कनेक्शन विच्छेदन की कार्यवाही से बचा जा सके।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief