बिलासपुर ( वायरलेस न्यूज) आल इंडिया टेंट डीलर वेलफेयर आर्गेनाइजेशन के जनरल सेक्रेटरी सरदार करतार सिंह कोचर जी और संघ के राष्ट्रीय विविध विभाग से एडवोकेट इन्द्र चंद्र प्रजापत जी से रायपुर ओमाया गार्डन मे छत्तीसगढ़ टेंट, लाइट,साउंड, इवेंट,कैटरिंग,फ्लावर एवं डेकोरेटर ऑनर्स एसोसिएशन अमरजीत सिंह दुआ जी के पुत्र राजदीप सिंह दुआ के वैवाहिक कार्यक्रम आशीर्वाद समारोह में भेट मुलाक़ात एवं प्रदेश के व्यपाररिक विषय मे चर्चा हुँई जिसमे उन्होंने एम. एस. एम. ई. मे रजिस्ट्रेशन होने के वैपारीक लाभ व शासन के व्यवपार संभंधित अन्य योजना की भी जानकारी दी गई जिसमे छत्तीसगढ़ टेंट, लाइट,साउंड, इवेंट,कैटरिंग,फ्लावर एवं डेकोरेटर ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह दुआ,रविन्दर सिंह छाबड़ा, दीपक कपूर,बृजेश गजेंद्र, राकेश साहू, गोलू देवांगन, तमेश कुमार, सलीम रज़ा,गुरदीप सिंह आजमानी , इंदरजीत सिंह इच्छुपुरानी,जसपाल सिंह होरा,अभिषेक अग्रवाल,सुभाष सावन्नी ,अंशु आजमानी,हरिश शर्मा ,नरेन्द्र सिंह सलूजा , सन्नी सलूजा, बिट्टू चावला, पारस होरा, मनीष डोड़वानी, नीरज सेन, पराग लूनिया , मोती लुनिया,नवीन अरोरा, तरनजीत सिंह होरा, भुट्टो राज, करनजीत सिंघल, प्रिंस चावला, शेन्की छाबड़ा, ललित भंसाली, कपिल जी, विक्रम ठाकुर, मयंक लुनिया,सागर राव हूमने एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे
* प्रांतीय मुख्य सचिव – रविन्दर सिंह छाबड़ा
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.08.06ब्रेकिंग न्यूज: एनटीपीसी सीपत के यूनिट 5 में दुर्घटना 5 संविदा श्रमिक घायल, उपचार जारी
Uncategorized2025.08.06मुख्यमंत्री से भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात* *’एक राखी सैनिक भाइयों के नाम’ अभियान की दी जानकारी*
Uncategorized2025.08.06एनटीपीसी कोरबा मे नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 25वीं बैठक सम्पन्न
Uncategorized2025.08.06एनटीपीसी कोरबा में 400 केवी स्विचयार्ड के लिए कियोस्क आधारित सबस्टेशन ऑटोमेशन सिस्टम (SAS) का शुभारंभ