बिलासपुर ( वायरलेस न्यूज) आल इंडिया टेंट डीलर वेलफेयर आर्गेनाइजेशन के जनरल सेक्रेटरी सरदार करतार सिंह कोचर जी और संघ के राष्ट्रीय विविध विभाग से एडवोकेट इन्द्र चंद्र प्रजापत जी से रायपुर ओमाया गार्डन मे छत्तीसगढ़ टेंट, लाइट,साउंड, इवेंट,कैटरिंग,फ्लावर एवं डेकोरेटर ऑनर्स एसोसिएशन अमरजीत सिंह दुआ जी के पुत्र राजदीप सिंह दुआ के वैवाहिक कार्यक्रम आशीर्वाद समारोह में भेट मुलाक़ात एवं प्रदेश के व्यपाररिक विषय मे चर्चा हुँई जिसमे उन्होंने एम. एस. एम. ई. मे रजिस्ट्रेशन होने के वैपारीक लाभ व शासन के व्यवपार संभंधित अन्य योजना की भी जानकारी दी गई जिसमे छत्तीसगढ़ टेंट, लाइट,साउंड, इवेंट,कैटरिंग,फ्लावर एवं डेकोरेटर ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह दुआ,रविन्दर सिंह छाबड़ा, दीपक कपूर,बृजेश गजेंद्र, राकेश साहू, गोलू देवांगन, तमेश कुमार, सलीम रज़ा,गुरदीप सिंह आजमानी , इंदरजीत सिंह इच्छुपुरानी,जसपाल सिंह होरा,अभिषेक अग्रवाल,सुभाष सावन्नी ,अंशु आजमानी,हरिश शर्मा ,नरेन्द्र सिंह सलूजा , सन्नी सलूजा, बिट्टू चावला, पारस होरा, मनीष डोड़वानी, नीरज सेन, पराग लूनिया , मोती लुनिया,नवीन अरोरा, तरनजीत सिंह होरा, भुट्टो राज, करनजीत सिंघल, प्रिंस चावला, शेन्की छाबड़ा, ललित भंसाली, कपिल जी, विक्रम ठाकुर, मयंक लुनिया,सागर राव हूमने एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे
* प्रांतीय मुख्य सचिव – रविन्दर सिंह छाबड़ा
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2025.12.25अवैध धान परिवहन पर लैलूंगा पुलिस की एक और कार्रवाई* *25 क्विंटल अवैध धान व पिकअप वाहन जब्त, मंडी सचिव को दी गई सूचना*
Uncategorized2025.12.25श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर जिले में मनाया गया सुशासन दिवस* *गांव के अटल चौक में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम*
Uncategorized2025.12.25खनिज विभाग की सख्त कार्रवाई जारी, अवैध खनिज परिवहन पर कसा शिकंजा* *रायगढ़ और धरमजयगढ़ क्षेत्र में सघन जांच, 11 वाहन जब्त*
Uncategorized2025.12.25छ.ग. राज्य,रेलवे जोन,एनटीपीसी, यें सभी सौगातें अटल जी की देन- तोखन साहू* *स्व.लखीराम अग्रवाल में मनाया गया सुशासन दिवस*


