एनटीपीसी सीपत संगवारी महिला समिति द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को किया गया प्रोत्साहित

बिलासपुर ( वायरलेस न्यूज़) एनटीपीसी सीपत संगवारी महिला समिति द्वारा उमंग मेला 2025 में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने वाले स्वामी आत्मानंद विद्यालय सीपत एवं हाई स्कूल दर्राभांठा के विद्यार्थियों को स्टेशनरी किट प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। ज्ञात हो संगवारी महिला समिति द्वारा दिनांक 04 एवं 05 जनवरी 2025 को दो दिवसीय उमंग मेला का आयोजन किया गया। जिसके दूसरे दिवस 05 जनवरी को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें नगर परिसर में संचालित बाल भारती पब्लिक स्कूल एवं आसपास के ग्रामीण विद्यालयों के छात्र- छात्राओं ने भाग लेकर मॉडल के माध्यम से अपने वैज्ञानिक विचार को प्रदर्शित किया। ग्रामीण विद्यालयों के छात्र- छात्राओं को प्रोत्साहित करने हेतु मेले के दौरान भी प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया था।
संगवारी महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती साधना पाण्डेय एवं उपाध्यक्षा श्रीमती नम्रता शरण के नेतृत्व में संगवारी महिला समिति की वरिष्ठ सदस्याओं ने स्वामी आत्मानंद विद्यालय सीपत एवं हाई स्कूल दर्राभांठा के शिक्षक एवं छात्र- छात्राओं से भेंटकर उन्हे स्टेशनरी किट प्रदान कर प्रोत्साहित किया। प्रतिभागियों तथा स्कूल प्रबंधन ने संगवारी महिला समिति के इस पहल की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। अध्यक्षा संगवारी महिला समिति श्रीमती साधना पाण्डेय ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ दी।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries