*महिलाओं की बात सुनो उनपर आघात सुनो…डा जेके डागर

रायपुर ( वायरलेस न्यूज़) आज दिनांक 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महोबा बाजार के बरसाना एनक्लेव के क्लब हाऊस में ‘कौशल काव्य धारा’ संस्था की विशेष गोष्ठी आयोजित की गई . कविता पाठ के पूर्व वरिष्ठ कवियत्री स्वर्गीया शिवा वाजपेई को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि के रुप आचार्य अमरनाथ त्यागी ने कहा
एक छोटी शमां सपने जगा देती है .
पलकों से खुशि के आंसू गिरा देती है
संस्था के अध्यक्ष ,डाॅ जेके डागर ने अपनी कविता में कहा ,..
सर्व श्रेष्ठ कविता होना श्रीमान बाकी
है
कलम न थमने दो जब ये तक जान बाकी है
जागी तो है मानवता कुछ कुछ कविता से
पर कोई पाप न हो ये अरमान बाकी है

कवयित्री सुषमा पटेल ने अपनी कविता में कहा …
ब्रज मंडल में छा गया होली का त्यौहार
गाल गुलाबी कर गयी पिचकारी की धार.
प्रथम बार आये कवि ऋषि साव ने कहा
नशा नाश की जड़ है,भला कभी न फल होगा
गलत काम गलत सिला आज नहीं तो कल होगा
पूर्व प्रोफेसर दिलीप वाजपेई ने स्वर्गीय शिवा वाजपेई को याद करते हुए अपने उद्गार प्रस्तुत करते हुए उनकी काव्य यात्रा का जिक्र किया.कार्यक्रम में
उपस्थित होने वाले कविगढ़ आचार्य अमर नाथ त्यागी, डॉ. जे.के.डागर, आ.ऋषि कुमार साव जी, आ.रिक्की बिंदास जी, आ.अनिल श्रीवास्तव जाहिद जी, आ. प्रेम पटेल जी,आ. यशवंत यदु यश जी, आ.तेजपाल सोनी जी आ.मन्नूलाल यदु जी आ.प्रो. दिलीप बाजपेयी जी