इनरव्हील ने महिला दिवस पर
किया सशक्त नारियों का सम्मान
——————————————-
बिलासपुर/( वायरलेस न्यूज़) इनरव्हील क्लब बिलासपुर द्वारा 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया।इसमें शहर की जानी- मानी सशक्त नारियां जिन्होंने अनेक संघर्ष के बाद स्वयं को स्थापित किया है और आज कई लोगों की प्रेरणा स्रोत बन चुकी हैं ,उन्हें आमंत्रित किया गया था।
इस कड़ी में हमीदा सिद्दीकी हाईकोर्ट एडवोकेट डॉयरेक्टर सीजीएम, डॉ.अर्चना मिश्रा जॉइंट कमिश्नर पंचायत एवं ग्रामीण विभाग,आराधना मिश्रा कैंसर काउंसलर अपोलो हॉस्पिटल, अध्यक्ष स्पंदन, डॉ. कविता पुजारा डाइटिशियन, कोऑर्डिनेटर स्पेशल ओलंपिक, सुप्रिया भारतीयन आल इंडिया आकाशवाणी बिलासपुर शामिल रही हैं।
इन सबने बहुत ही प्रेरणादायक शब्दों से अपनी बात रखी।सभी लोगों को इनरव्हील स्मृति चिन्ह व शेशे के द्वारा क्लब की आधार स्तंभ पीडीसी रंजू जोबनपुत्र,रेखा सक्सेना एवं जयश्री भट्टाचार्य द्वारा सम्मानित किया गया। अध्यक्ष ग्लोरिया के.पिल्ले द्वारा क्लब सेक्रेटरी डॉ.संगीता बनाफर को विश्व हिंदी परिषद शैक्षणिक प्रकोष्ठ की अध्यक्ष मनोनीत होने ,ग्लोबल आइकन अवार्ड 2025 एवं अब्दुल कलाम एक्सीलेंस इंटरनेशनल अवार्ड से नवाजे जाने के लिए सम्मानित किया l
कार्यक्रम का संचालन बहुत ही खूबसूरती से भूतपूर्व अध्यक्ष निशा क्षत्रिय द्वारा किया गया। क्लब की समस्त सदस्यों का भी पुष्प गुच्छ द्वारा स्वागत किया गया, साथ ही एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली उत्सव का भी आगाज़ किया गया। दीप्ति मेहता जी द्वारा होली का रंग बिरंगा टाइटल भी दिया गया। कार्यक्रम सुचारु रूप से संपन्न हुआ।