*नागरिक आपूर्ति निगम के नव नियुक्त अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव का फलो से तौल कर शंकर नगर टर्निंग पॉइंट चौक मे एक नया प्रयास फाउंडेशन एवं भाजपा कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया।*
रायपुर ( वायरलेस न्यूज़) *एक नया प्रयास फाउंडेशन एवं भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा नव नियुक्त नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव का फलों से तौलकर तथा मिठाई वितरण कर उनका स्वागत अभिनंदन शंकर नगर टर्निंग पॉइंट चौक मे एक नया प्रयास फाउंडेशन एवं भाजपा कार्यकर्ताओ ने किया,
कार्यक्रम मे संजय श्रीवास्तव ने संस्था तथा कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त किया*
*इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी शंकर नगर मंडल पूर्व मंडल अध्यक्ष अनूप खेलकर पूर्व मंडल अध्यक्ष विपिन पटेल, संजय कश्यप प्रदेश महामंत्री अल्पसंख्यक मखमूर खान पार्षद राजेश गुप्ता अनिल बघ सुशील मंडल प्रकाश मोरयानी, आकाश बालानी भाजपा मंडल अध्यक्ष सचिन सिंघल, दविंदर बेदी मंडल महामंत्री सुधीर चौबे, हरिवंश वर्मा शिवा जाल, रितेश राक्सेल, सुरेंद्र छाबड़ा, वीरमानी चौबे, संजय देशमुख, अश्वनी प्रभाकर,अमित डोये राधेश्याम बाघ आशीष आसाटी, खेमा सागर हियल,नरेंद्र निकलकर, दुमेंद्र वर्मा,राजू हुंजन, कान्हा ठाकुर मो शकील इन्दर नायक, अनुकूल बाग, कुलेश्वर धुरंदर, विजय चुरा, महेश बघेल, साधना चक्रवर्ती, लता जगत, सीमा पिल्लाई, शिव सोनपिपरे, आलम खान, रोहित सेन, आर्याश मिश्रा,आदि बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता बंधु उपस्थित थे।*
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.04.17भारतीय जनता युवा मोर्चा 18 अप्रैल को नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस भवन बिलासपुर का घेराव कर प्रदर्शन करेगी : निखिल केशरवानी
छत्तीसगढ़2025.04.16चीफ इंजीनियर एवं सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर छत्तीसगढ़ स्टेट पावर लि. अंबिकापुर साहित ठेकेदार प्रभोजत सिंह भल्ला के विरुद्ध अपराध पंजीकृत करने का दिया आदेश मुख्य नायक दंडाधिकारी अंबिकापुर के न्यायालय में धारा 156(3) स्वीकार करोड़ों के ई.पी.एफ एवं ई.एस.आई.सी फर्जी एवं कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर प्राप्त करने के संबंध में
Uncategorized2025.04.15दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में रेल लाइनों के विकास को नई रफ्तार*दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में चल रही चौथी रेल लाइन की परियोजना *बिलासपुर – झारसुगुड़ा चौथी रेललाइन परियोजना* के तहत 54.57 किलोमीटर रेलखंडों का निर्माण किया गया
Uncategorized2025.04.15छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय की अधिवक्ता “श्रीमती नौशिना आफरीन अली” को दिल्ली में एलएलएम में स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया