*कानन पेण्डारी जू में एक करोड़ का भुगतान बिना कार्य ठेकेदार को करने डीएफओ ने दिया ?

बिलासपुर ( वायरलेस न्यूज़) कानन पेण्डारी जू में पिछले कार्य काल का एक करोड़ रु.का बजट लेप्स हो गया था जिसे किसी तरह डीएफओ ने आनन फानन मे एक ही दिन में 10 कार्यों का बजट कागज मे तैयार कर सकरी के अपने चहेते एक होटल ब्यवसायी को बिल बनवाकर बिना कार्य प्रारंभ किए भुगतान भी कर दिया है जो की बढ़ी गंभीर किस्म का आर्थिक अपराध है ? इसकी तत्काल जांच होनी चाहिए।

वायरलेस न्यूज़ को जैसे ही जानकारी लगी वैसे ही मौके पर पहुँच कार्य अवलोकन किया गया जिसमे ओल्ड रेस्क्यू सेंटर में मरम्मत के नाम पर थूक पालिस किया जा रहा था। इसी प्रकार और भी अन्य कार्य भी आनन फानन मे चालू कर दिया गया है जबकि इन सभी कार्य के पहले ही भुगतान डी एफ ओ ने करवा दिया गया है क्या ये सब EOW को दिखाई नही देता है?
कार्य जो इनके द्वारा प्रारंभ किए गए हैं वह इस प्रकार है- पुराना रेस्क्यू सेंटर मरम्मत राशि 4 लाख रु., स्नेक पार्क मरम्मत 1.50 रु. , चिंकारा केज के ड्राई मोड का RCC 6 लाख रु., गोर्राल केज और थामिन डियर केज पानी निकासी चैंबर निर्माण 2 लाख रु., बारहसिंगा के सामने बैरिकेटिंग निर्माण 1.50 रु., सांभर केज हेतु नाइट सेल्टर निर्माण 18 लाख रु., वार्किंग डियर केज के सामने बेरेकेटिंग 1.50 लाख रु. , हाग डियर केज ड्राई मोड मे RCC वाल 6 लाख रु. , चौसिंगा केज के पीछे मुरुम टैपिंग 1.75 लाख रु. अभी भी एक ट्रेकटर मुरुम bhi नही गिराया गया है जो अभी देखा जा सकता है। इसी प्रकार शाकाहारी वन्य जीव के सामने केज निर्माण भी शामिल हैं।
ये सभी कार्य डीएफओ ने 19 मार्च को सेनशंन किया और 24 मार्च को निर्माण भी ख़तम दिखा दिया है! क्या उच्च विभाग के अधिकारियोँ को दिखाई नही देता है अथवा इस कृत्य मे वे भी शामिल रहते है ?

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief