बिलासपुर ( वायरलेस न्यूज़) “इच्छा पूरक 40 दिन का अखंड श्री जपजी साहब पाठ 15 अप्रैल से आरंभ” धन गुरु नानक दरबार डेरा संत बाबा थॉहिरिया सिंह साहब दरबार सिंधी कॉलोनी बिलासपुर में भाई साहब मेहरबान सिंह साहब की याद में 40 दिन का श्री जपजी साहब का इच्छापूर्वक अखंड पाठ आरंभ होगा दरबार के सेवादारी डॉक्टर हेमंत कलवानी ने बताया कि नवसारी के भाई साहब सनी मूलचंदानी जी सत्संग से संगत को निहाल करेंगे विशेष रूप में से धन गुरु नानक दरबार कल्याण के प्रमुख भाई साहब श्री जसकीरत सिंह जी एवं भाई साहब त्रिलोचन सिंह जी भी उपस्थित रहेंगे यह श्री जपजी साहिब का अखंड पाठ 40 दिन नियमित रूप से अखंड चलेगा कार्यक्रम को सफल बनाने में भाई साहब मूलचंद नारवानी जी, सोनू लालचंदानी,पार्षद सुरेश वाधवानी जी, डॉ. हेमंत कलवानी ,विकास बजाज ,राहुल धनवानी ,डॉक्टर हुंदल दास सोमनानी ,नानक पंजवानी, प्रकाश जज्ञासी ,दिलीप जगमलानी ,राजू धमेजा जगदीश सुखीजा ,नरेश मेहरचंदानी, गंगाराम सुखीजा, बलराम रामानी ,रमेश भागवानी, अविनाश हिंदूजा,, विष्णु धनवानी सुरेश माधवानी, चंदू मोटवानी दौलत पंजवानी, भोजराज नारवानी, मेघराज नारा, अशोक मतलानी ,अनीता नारवानी ,पलक मखीजा ,ज्योति हिंदूजा, कशिश जैसवानी, कंचन रोहरा,नीलम कलवानी ,वर्षा सुखीजा, डॉ सोनम कलवानी, पलक हरजपाल ,आदि अनेक सेवादारी व्यवस्था में लगे हुए हैं
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.08.05पंडित अमृतलाल दुबे बहुमुखी व्यक्तित्व के धनी थे : डाॅ पाठक ,साहित्य अकादमी द्वारा “लोक साहित्य में लोक चेतना “विषय पर राज्य स्तरीय संगोष्ठी आयोजित
Uncategorized2025.08.04रफा-दफा मेरे साथ ..
Uncategorized2025.08.04छत्तीसगढ़ की पुनरीक्षित हॉफ बिजली बिल योजना से 31 लाख सामान्य और कमजोर वर्ग के उपभोक्ताओं को मिलेगा पूर्ववत लाभ*
Uncategorized2025.08.04श्रावण के अंतिम सोमवार को केदार द्वीप में विधिवत रूद्राभिषेक पूजन सम्पन्न भूतनाथेश्वर महादेव की आराधना में डूबा हरिहर क्षेत्र मदकू द्वीप