जबलपुर ( वायरलेस न्यूज़) विशेष रेलवे न्यायालय (प्रथम वर्ग) जबलपुर द्वारा मामले मे आरोपी मुकेष बर्मन वल्द षरमन बर्मन उम्र-32 वर्श निवासी रेतनाका ललपुर रोड पीएचई काॅलनी ग्वारीघाट थाना ग्वारीघाट जिला जबलपुर के नाम गिरफतारी वांरट जारी किया गया था। रेलवे न्यायालय के ओदष पालन मे उप-निरिक्षक सागर ठाकरे साथ मे बल सदस्य गिरफतारी वारंट तामिल करने वारटं पर दिये गये पते पर आरेापी की खोजबीन तथा पता साजी हेतु गये थे। आरोपी के पते पर पहूॅचने पर आरोपी घर पर उपस्थित नही मिला। गुप्त सुत्रो से जानकारी प्राप्त हुई कि, उक्त आरोपी नर्मदा नदी के तट पर स्थित ष्मषानघाट मे पीपल वृक्ष के पास है प्राप्त सुचना के आधार पर वर्णित पते पर जाकर मा.न्यायालय द्वारा जारी गिरफतारी वारंट के आधार पर नियमों का पालन करते हुये गिरफतार कर रेसुब चैकी ग्वारीघाट लाया गया। गिरफतारी की जानकारी उसके भाई मयंक बर्मन को परोक्ष रूप से दी गयीl मामले मे आरोपी मुकेष बर्मन वल्द षरमन बर्मन को आज दिनांक 25.04.2025 को विषेश रेलवे न्यायालय (प्रथम वर्ग) जबलपुर के समक्ष उचित कार्यवाही हेतु पेष किए जाने पर जेल भेजा गयाl
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.07.31ईंधन अधिभार में कमी आने से इस महीने कम बिजली बिल देंगे उपभोक्ता*
Uncategorized2025.07.31तुलसी का “राम आचरण इन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम” बनाता है-राम प्रसाद शुक्ल* (*तुलसीदास जयंती पर भव्य आयोजन)*
Uncategorized2025.07.31उड़ीसा से लाई जा रही 30 किलो गांजा सहित 4 तस्कर गिरफ्तार, ₹20 लाख से अधिक की संपत्ति जब्त*
Uncategorized2025.07.31गुम पंचायत सचिव जयपाल सिदार मामले में पुलिस ने किया हत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार* ● *मुख्य साजिशकर्ता शिव साहू पहले से थाना सरिया के हत्या के मामले में जेल में बंद*