जबलपुर ( वायरलेस न्यूज़) विशेष रेलवे न्यायालय (प्रथम वर्ग) जबलपुर द्वारा मामले मे आरोपी मुकेष बर्मन वल्द षरमन बर्मन उम्र-32 वर्श निवासी रेतनाका ललपुर रोड पीएचई काॅलनी ग्वारीघाट थाना ग्वारीघाट जिला जबलपुर के नाम गिरफतारी वांरट जारी किया गया था। रेलवे न्यायालय के ओदष पालन मे उप-निरिक्षक सागर ठाकरे साथ मे बल सदस्य गिरफतारी वारंट तामिल करने वारटं पर दिये गये पते पर आरेापी की खोजबीन तथा पता साजी हेतु गये थे। आरोपी के पते पर पहूॅचने पर आरोपी घर पर उपस्थित नही मिला। गुप्त सुत्रो से जानकारी प्राप्त हुई कि, उक्त आरोपी नर्मदा नदी के तट पर स्थित ष्मषानघाट मे पीपल वृक्ष के पास है प्राप्त सुचना के आधार पर वर्णित पते पर जाकर मा.न्यायालय द्वारा जारी गिरफतारी वारंट के आधार पर नियमों का पालन करते हुये गिरफतार कर रेसुब चैकी ग्वारीघाट लाया गया। गिरफतारी की जानकारी उसके भाई मयंक बर्मन को परोक्ष रूप से दी गयीl मामले मे आरोपी मुकेष बर्मन वल्द षरमन बर्मन को आज दिनांक 25.04.2025 को विषेश रेलवे न्यायालय (प्रथम वर्ग) जबलपुर के समक्ष उचित कार्यवाही हेतु पेष किए जाने पर जेल भेजा गयाl