एनटीपीसी कोरबा और नगर निगम कोरबा के बीच तृतीयक सीवेज जल शोधन संयंत्र की स्थापना के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर
कोरबा ( वायरलेस न्यूज़) जल प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, एनटीपीसी कोरबा और नगर निगम कोरबा के बीच शहर में एक तृतीयक सीवेज जल शोधन संयंत्र (Tertiary Sewage Water Treatment Plant) की स्थापना हेतु स्मृति पत्र (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए।
इस उन्नत शोधन संयंत्र की स्थापना के लिए एनटीपीसी ने ₹111 करोड़ की प्रतिबद्धता जताई है, जिससे शुद्ध किए गए सीवेज जल का उपयोग एनटीपीसी कोरबा प्लांट में औद्योगिक कार्यों के लिए किया जाएगा। यह पहल छत्तीसगढ़ में पहली बार किसी शहर द्वारा सीवेज जल के पुन: उपयोग की दिशा में उठाया गया एक अग्रणी कदम है।
इस परियोजना से पहले भी, एनटीपीसी कोरबा द्वारा ₹14 करोड़ से अधिक की राशि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) की स्थापना के लिए प्रदान की जा चुकी है, जो समुदाय के विकास और पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
एमओयू हस्ताक्षर समारोह में श्रीमती संजू देवी, महापौर कोरबा, एवं श्री अशुतोष पांडेय, आईएएस, आयुक्त, नगर निगम, तथा नगर निगम कोरबा के वरिष्ठ अधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। एनटीपीसी की ओर से इस अवसर पर श्री राजीव खन्ना, कार्यकारी निदेशक (ईडी), एनटीपीसी कोरबा, श्री शशि शेखर, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री मनोज कुमार राजक, अपर महाप्रबंधक (टीएस), श्री शैलेन्द्र यादव, उप महाप्रबंधक (पीएंडएस), श्री जीवराज जाट, उप महाप्रबंधक (एफईएस), तथा श्री शशांक छाजेड़, वरिष्ठ प्रबंधक (एचआर) उपस्थित रहे।
एनटीपीसी और नगर निगम कोरबा के बीच यह सहयोग जिम्मेदार जल उपयोग की दिशा में एक मानक स्थापित करता है और क्षेत्र में जल संरक्षण के प्रयासों में महत्वपूर्ण योगदान देने की उम्मीद है।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.04.29एनटीपीसी कोरबा और नगर निगम कोरबा के बीच तृतीयक सीवेज जल शोधन संयंत्र की स्थापना के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर
छत्तीसगढ़2025.04.29करोड़ों रुपए गबन के मामले में सी ई, एस ई छ.ग.स्टेट पावर लि. अंबिकापुर एवं ठेकेदार प्रभोजत सिंह भल्ला के विरुद्ध हुआ एफआईआर न्यायालय के आदेश के बाद दर्ज हुआ अपराध मामला करोड़ों रुपए के घोटाले का
Uncategorized2025.04.29पीएम आवास निर्माण में रायगढ़ ने मारी बाजी* *पूरे प्रदेश में बना नंबर वन जिला* *रिकॉर्ड समय में 14,541 आवास पूर्ण, मिशन मोड में हुआ कार्य*
Uncategorized2025.04.29गोंदिया स्टेशन में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को नई रफ्तार: तीसरी लाइन परियोजना और यार्ड रिमॉडलिंग से संचालन क्षमता में सुधार की दिशा में उल्लेखनीय कदम