नागपुर ( वायरलेस न्यूज़) रेलवे ट्रेक एवं रेल गाडीयो के सामने सेल्फी लेना ,रिल बनाना जोखिम के साथ साथ अपराध भी है।
अक्सर यह समाचार सुनने व देखने मे आया है कि लोगो के लापरवाही पुर्वक रेल पटरी पर करने, रेल लाईन व रेल गाडीयो के सामने सेल्फी लेने व रील बनाने के चक्कर मे जान जोखिम मे डालने से रेल मे Man Run Over की घटनाओ मे लगातार वृद्धि पाई जा रही है जबकि जीवन अमुल्य है। रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेल नागपुर मंडल इसे गंभीरतापूर्वक लेते हुए रेलवे ट्रैक के आसपास बसे गांव,बस्ती तथा झुग्गीयों तथा ग्रामीण क्षेत्रो मे नागरिको के बीच जाकर तथा विभिन्न माध्यमो से लगातार जागरूकता अभियान चलाते हुये उन्हे समझाईस दिया जा रहा है कि रेलवे के प्रतिबंधित क्षेत्रो के साथ साथ समपार फाटक से लापरवाहीपुर्वक पटरी पार न करे इसके अलावा रेल पटरी पर व पटरी के किनारे सेल्फी लेना,रील बनाना /रेलवे के प्रतिबंधित क्षेत्रो मे प्रवेश करना जोखिम के साथ साथ रेल अधिनियम के तहत अपराध भी है इसके साथ ही यात्रा के दौरान यात्रियो के द्वारा चलती गाडी मे चढना/ उतरना भी जोखिम भरा है इसलिए ऐसा ना करे।
नागपुर मंडल क्षेत्राधिकार में Man Run Over की घटनाओं की रोकथाम हेतु अतिप्रभावित स्थानों/सेक्शन एवं प्रतिबंधित क्षेत्रो में रेल प्रशासन द्वारा प्रवेश निषेध के लिए बोर्ड/बैनर लगाये जा रहे है तथा बाउंड्री वाल एवं फेंसिंग का कार्य किया जा रहा है साथ ही रेलवे के द्वारा डिस्प्ले सिस्टम के माध्यम से प्रसारण व पीए सिस्टम के माध्यम से ट्रेनो एवं प्लेटफार्म मे उद़घोषणा कराते हुये समझाईस/जागरूक किया जा रहा है I
वर्ष- 2025 में अब तक नागपुर मण्डल अंतर्गत Man Run Over के कुल—89 मामले घटित हुए है, जो कि मानव जीवन के लिए गंभीर चिंता का विषय है।
श्री दीप चंन्द्र आर्य, मंडल सुरक्षा आयुक्त/रेसुब, द.पू.म.रेलवे, नागपुर मंडल द्वारा रेल लाईन किनारे बसे, ग्रामीणों से, सभी गणमान्य एवं जनसाधारण नागरिको से अपील की जाती है कि, अनाधिकृत रूप से रेल परिक्षेत्र में प्रवेश ना करें एवं रेलवे लाईन/ चलती गाडी के दरवाजे पर खडे होकर यात्रा ना करे और सेल्फी ना ले ऐसा करने से आपकी जान को नुकसान हो सकता है साथ ही सभी प्रिंट मीडीया/इलेक्ट्रानिक मिडीया, सोशल मीडीया के संचालको एवं प्रतिनिधियों से भी अपील की जाती है की रेल प्रशासन के इस मुहीम के प्रचार- प्रसार मे साथ देकर रेल दुर्घटना/मानव जीवन की हानी से बचाव , रेल के समयबद्ध परिचालन मे अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करे।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.07.30शासकीय बुनियादी प्रशिक्षण संस्था बिलासपुर में सावन उत्सव मनाया गया , राजेश्वरी को सावन सुंदरी का खिताब
छत्तीसगढ़2025.07.30उड़न छू* ————– सड़कों पर सांडों का दबदबा
छत्तीसगढ़2025.07.29ब्रेकिंग न्यूज़; मुख्यमंत्री सी साय को दिल्ली बुलाया गया,दो नन की गिरफ्तारी और नव नियुक्त क्रेडा चेयरमेन भूपेंद्र सवन्नी पर लगे कमीशन की शिकायत पर
Uncategorized2025.07.29मुख्यमंत्री श्री साय से केरल एवं ओडिशा के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात* *मुख्यमंत्री ने कहा – छत्तीसगढ़ एक शांतिप्रिय प्रदेश है, कानून अपना कार्य कर रहा है*