● *पुरानी रंजिश में युवक पर जानलेवा हमला, कोतरारोड़ पुलिस ने हत्या के प्रयास के अपराध में आरोपी को किया गिरफ्तार*
*रायगढ़, ( वायरलेस न्यूज़ 16 मई 2025) *- कोतरारोड़ थाना पुलिस ने एक युवक पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को घटना की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी योगेश्वर उर्फ जोगेश्वर कंवर (50 वर्ष), निवासी ग्राम कलमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
घटना 14 मई की रात की है जब कलमी डीपापारा निवासी रमेश यादव (38 वर्ष) ईंट-बालू सप्लाई के अपने कार्य के लिए दुकान जा रहा था। उसी दौरान रास्ते में गांव का ही जोगेश्वर कंवर, जो पहले से ही रंजिश रखता था, ने पहले गाली-गलौच किया और फिर बस्ती रोड पर दोबारा रास्ता रोककर लकड़ी के बेंट से सिर पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया।
घटना के बाद रमेश यादव ने कोतरारोड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 220/2025 के तहत धारा 109 BNS के अंतर्गत मामला दर्ज किया। जांच में जुटी टीम ने त्वरित दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साक्ष्यों के आधार पर प्रकरण में धारा 296 और 351(1) BNS को भी जोड़ा गया।
आरोपी को मेडिकल परीक्षण के बाद विधिवत गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
इस त्वरित कार्रवाई में थाना कोतरारोड़ के उप निरीक्षक जे. एक्का, सहायक उप निरीक्षक डी.पी. चौहान, प्रधान आरक्षक करूणेश राय और चंद्रेश पाण्डेय की सराहनीय भूमिका रही।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.07.15*मां महामाया मंदिर, रतनपुर को केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने प्रसाद योजना में शामिल करने के लिए केन्द्रीय मंत्री श्री गजेन्द्र शेखावत से मुलाकात किया*
Uncategorized2025.07.15इंटरसिटी एक्सप्रेस में मोबाइल चोरी चोरभट्टी (सकरी) बिलासपुर का मोबाइल चोर नागपुर आरपीएफ इतवारी के हत्थे चढ़ा
Uncategorized2025.07.15दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, कोचिंग डिपो, दुर्ग द्वारा विकसित FIBA डिवाइस टेस्टिंग गैजेट: एक अभिनव तकनीकी प्रयास* *एलएचबी कोच के ब्रेक सिस्टम की जांच अब होगी और भी आसान*
छत्तीसगढ़2025.07.15नैला गुड्स शेड में रखे रिजेक्ट कोल डस्ट की खुली नीलामी बिक्री 25 जुलाई 2025 को *