*कलेक्टर, बिलासपुर ने एनटीपीसी सीपत में GEM 2025 कार्यशाला का किया उद्घाटन*
बिलासपुर ( वायरलेस न्यूज़) दिनांक 16 मई 2025 को एनटीपीसी सीपत ने अपनी प्रमुख सीएसआर पहल, गर्ल एम्पावरमेंट मिशन (GEM) का शुभारंभ किया, जिसका उद्देश्य आस-पास के आठ गांवों की 45 बालिकाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य, जीवन कौशल प्रशिक्षण और मेंटरशिप के माध्यम से सशक्त बनाना है।
इस कार्यशाला का उद्घाटन श्री संजय अग्रवाल, आईएएस, कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, बिलासपुर द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री विजय कृष्ण पाण्डेय , कार्यकारी निदेशक, सभी महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्षगण, संगवारी महिला समिति की वरिष्ठ सदस्याएं, यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधि, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत के सदस्य तथा मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में वर्तमान एवं पूर्व GEM प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत उत्साही सांस्कृतिक कार्यक्रमों को दर्शकों द्वारा अत्यंत सराहा गया।
श्री संजय अग्रवाल ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “एनटीपीसी इन बालिकाओं को बड़े सपने देखने का अवसर प्रदान कर रहा है। GEM जैसे कार्यक्रम मानव संसाधन निर्माण और देश की क्षमता को उजागर करने के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।” उन्होंने GEM प्रतिभागियों के लिए की गई व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की और एनटीपीसी सीपत द्वारा किए गए प्रयासों की प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने शिक्षा, संस्कृति और खेल के क्षेत्र में और अधिक पहल करने के लिए प्रोत्साहित किया।
अपने संबोधन में श्री विजय कृष्ण पांडे ने कहा, “एक बालिका को शिक्षित करना पीढ़ियों को सशक्त बनाना है। GEM केवल व्यक्तियों को ही नहीं, बल्कि सम्पूर्ण समाज को मजबूत कर रहा है।”
इस एक महीने की आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं को आत्मरक्षा, योग, स्वच्छता, व्यक्तित्व विकास, सामान्य ज्ञान, कला और प्रदर्शन कला का प्रशिक्षण दिया जाएगा। गर्ल एम्पावरमेंट मिशन 2025 एनटीपीसी सीपत की समावेशी और दीर्घकालिक सामाजिक परिवर्तन के प्रति प्रतिबद्धता को पुनः स्थापित करता है।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.07.15*मां महामाया मंदिर, रतनपुर को केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने प्रसाद योजना में शामिल करने के लिए केन्द्रीय मंत्री श्री गजेन्द्र शेखावत से मुलाकात किया*
Uncategorized2025.07.15इंटरसिटी एक्सप्रेस में मोबाइल चोरी चोरभट्टी (सकरी) बिलासपुर का मोबाइल चोर नागपुर आरपीएफ इतवारी के हत्थे चढ़ा
Uncategorized2025.07.15दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, कोचिंग डिपो, दुर्ग द्वारा विकसित FIBA डिवाइस टेस्टिंग गैजेट: एक अभिनव तकनीकी प्रयास* *एलएचबी कोच के ब्रेक सिस्टम की जांच अब होगी और भी आसान*
छत्तीसगढ़2025.07.15नैला गुड्स शेड में रखे रिजेक्ट कोल डस्ट की खुली नीलामी बिक्री 25 जुलाई 2025 को *