*बेशक जोगी के मूर्ति को फ़ेका जा सकता है पर जोगी को लोगों के दिलों से मिटाया नहीं जा सकता – भगवानू*
*जोगी एक विचारधारा है जिसे कभी समाप्त नहीं किया जा सकता*
*अमित जोगी धरने में, माँग पूरी नहीं तक करेंगे आमरण अनशन*
रायपुर, छत्तीसगढ़, ( वायरलेस न्यूज़ 26/05/2025) छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री, जननायक स्वर्गीय श्री अजीत जोगी जी की आदमकद प्रतिमा को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के ज्योतिपुर चौक से रात के अंधेरे में चोरी-छिपे उखाड़कर कचरे में फेंकने की घृणित एवं निंदनीय घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मुख्य प्रवक्ता अधिवक्ता भगवानू नायक ने कहा इस घटना ने छत्तीसगढ़ की जनभावनाओं को आहत किया है यह छत्तीसगढ़ पौने तीन करोड़ जनता का अपमान है। यह घटना न केवल राज्य के “सुशासन” के दावों की पोल खोलती है, बल्कि यह साबित करती है कि राज्य में *”दुशासन”* बेलगाम होकर अपराध कर रहा है, जबकि प्रशासनिक तंत्र फ़ाइलों और दिखावटी कार्यवाहियों में उलझा हुआ है । उन्होंने कहा स्व जोगी की मूर्ति को फ़ेका जा सकता है है पर जोगी को दिला से मिटाया नहीं जा सकता, जोगी एक विचारधारा है जिसे कभी समाप्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा स्व जोगी जी की प्रतिमा को उखाड़कर क्षतिग्रस्त अवस्था में फेंक दिया गया, जिससे जोगी जी के समर्थकों एवं स्थानीय नागरिकों में आक्रोश है । जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रतिमा की पुनर्स्थापना और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आंदोलन शुरू कर दिए है और विरोध में पुतला दहन कर रहे है। जनता कांग्रेस ने माँग किया प्रतिमा को 24 घंटे के भीतर ज्योतिपुर चौक पर पुनः स्थापित किया जाए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना में शामिल लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। उन्होंने कहा स्वर्गीय अजीत जोगी जी के पुत्र एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी ने घोषणा की है कि *या तो जोगी जी की मूर्ति लगेगी, या मेरी अर्थी उठेगी। वे प्रतिमा की पुनर्स्थापना तक आमरण अनशन* पर रहेंगे। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) राज्य सरकार से मांग करती है कि वह जनभावनाओं का सम्मान करते हुए त्वरित न्याय सुनिश्चित करे। हम सभी प्रदेश वासियों से और जोगी समर्थकों से अपील करते हैं कि दलगत भावना से ऊपर उठकर वे इस अमानवीय कृत्य की कड़ी शब्दों में निंदा करें और स्व जोगी जी के सम्मान मे एक साथ खड़े हो जाए ।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.07.15इंटरसिटी एक्सप्रेस में मोबाइल चोरी चोरभट्टी (सकरी) बिलासपुर का मोबाइल चोर नागपुर आरपीएफ इतवारी के हत्थे चढ़ा
Uncategorized2025.07.15दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, कोचिंग डिपो, दुर्ग द्वारा विकसित FIBA डिवाइस टेस्टिंग गैजेट: एक अभिनव तकनीकी प्रयास* *एलएचबी कोच के ब्रेक सिस्टम की जांच अब होगी और भी आसान*
छत्तीसगढ़2025.07.15नैला गुड्स शेड में रखे रिजेक्ट कोल डस्ट की खुली नीलामी बिक्री 25 जुलाई 2025 को *
Uncategorized2025.07.15अकलतरा लटिया रोड में संचालित क्रशर खदान में युवक का शव मिला हत्त्या या दुर्घटना? मृतक युवक निकला करुमहू सोसायटी प्रबंधक का पुत्र