श्री 5 जपजी साहिब अखंड पाठ का समापन आज भाई साहब जसकीरत सिंह जी के द्वारा किया गया
————————————-
बिलासपुर. ( वायरलेस न्यूज़) सिंधी कॉलोनी स्थित धन गुरु नानक दरबार डेरा संत बाबा थाहिरिया सिंग साहिब दरबार में चल रहे 40 दिवसीय 5 श्री जपजी साहिब अखंड पाठ का समापन आज कल्याण से आए धन गुरु नानक दरबार के प्रमुख भाई साहब जसकीरत सिंह जी के द्वारा हुआ इस समापन कार्यक्रम में विशेषरूप से धन गुरु नानक दरबार कल्याण के प्रमुख भाई साहब श्री जसकीरत सिंह जी त्विशेष रूप से उपस्थित रहें, दरबार के सेवादार डॉक्टर हेमंत कलवानी ने बताया की
समापन के पूर्व संगत द्वारा सुखमणि साहब का पाठ भी किया गया 3 दिन से सजे कीर्तन दरबार में भाई साहब सन्नि मूलचंदानी जी ने गुरुबानी के वचनों को सरल रूप में समझाया अंत में भाई साहब जसकीरत सिंह जी ने विश्व कल्याण के लिए अरदास की गई , कार्यक्रम के समापन पर गुरु का अटूट लंगर वरताया गया जिसे बड़ी संख्या में श्रद्धालु जनों ने ग्रहण किया , इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में दरबार के प्रमुख भाई साहब मूलचंद नारवानी ,सोनू लालचंदानी, डा.हेमंत कलवानी, पूर्व पार्षद सुरेश वाधवानी, प्रकाश जज्ञासी, नानक पंजवानी, राजकुमार कलवानी, राहुल धनवानी, राजू धामेचा, जगदीश सुखीजा, नरेश मेहरचंदनी, पप्पू भाई, भोजराज नारवानी, मेघराज नारा, अशोक जज्ञासी, जगदीश जज्ञासी, गंगाराम सुखीजा सुरेश माधवानी, अशोक मतलानी ,विकास बजाज, अनीता नारवानी, वर्तमान पार्षद कंचन सुरेश वाधवानी, सोनिया करवानी, पलक हर्जपाल, कंचन रोहरा, पलक मखीजा, ज्योति हिंदूजा , भावना,डाक्टर सोनम,नीलम,राखी इदनानी ,वर्षा सुखीजा, कशिश जेसवानी, बलराम रामानी, रमेश भागवानी, डा. हुंदलदास सोमनानी, राजू धामेचा, मुरली कुकरेजा , अक्षय,राजेंद्र सिंह ,अविनाश हिंदूजा रोशन एवं अन्य दरबार साहिब के सेवादारीयों का विशेष सहयोग रहा.
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.05.28स्वास्थ्य और स्वच्छता जागरूकता के माध्यम से बालिकाओं को सशक्त बना रहा है एनटीपीसी लारा*
Uncategorized2025.05.28एनटीपीसी लारा और जिला प्रशासन रायगढ़ के मध्य मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के लिए एमओए पर हस्ताक्षर किए
बिलासपुर2025.05.28तत्कालीन भू अर्जन अधिकारी/ अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रायगढ़ के खिलाफ जारी आरोप पत्र (Framing of Charges) को माननीय उच्च न्यायालय ने किया निरस्त
Uncategorized2025.05.28एनटीपीसी तलईपल्ली द्वारा प्री-बिड सम्मेलन का किया गया आयोजन, व्यापारियों को कोयला की दी गई जानकारी*