20 वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन 7 जून से बहतराई स्टेडियम में।(550 खिलाड़ी एवं अधिकारी गण शिरकत करेंगे)
बिलासपुर ( वायरलेस न्यूज़) छत्तीसगढ़ राज्य ताइक्वांडो संघ बिलासपुर के तत्वाधान में दिनांक 7 जून 2025 से 9 जून 2025 तक 20 वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन इनडोर स्टेडियम राज्य खेल प्रशिक्षण संस्थान बहतराई बिलासपुर में आयोजित की जा रही है, उपरोक्त जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ राज्य ताइक्वांडो संघ के महासचिव रामपुरी गोस्वामी एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री रामदेव कुमावत ने बताया कि प्रतियोगिता में 22 जिलों से 550 खिलाड़ी एवं अधिकारी गण शिरकत करेंगे यह एक ऑफिशियल प्रतियोगिता है। यह प्रतियोगिता चार वर्गों में आयोजित होगी सब जूनियर, कैडेट्स ,जूनियर बालक बालिका एवं सीनियर महिला पुरुष पर आधारित होगी।इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता हेतु किया जाएगा।सब जूनियर एवं जूनियर वर्ग के खिलाड़ियों का चयन दिनांक 23 जून 2025 से 25 जून 2025 तक देहरादून उत्तराखण्ड में आयोजित 39 वी राष्ट्रीय सब जूनियर एवं 42 वी राष्ट्रीय जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता हेतु किया जा रहा है। कैडेट्स एवं सीनियर खिलाड़ियों की राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता अक्टूबर माह में आयोजित होगी। श्री गोस्वामी ने बताया कि प्रतियोगिता में मेजबान बिलासपुर के अलावा, जांजगीर चांपा, कोरबा, जशपुर, सरगुजा, सूरजपुर बलरामपुर जी पी एम, मुंगेली, कवर्धा, बेमेतरा, सारंगढ़ बिलाईगढ़, बलौदा बाजार भाटापारा, रायपुर महासमुंद,नारायणपुर, जगदलपुर, दुर्ग,बालोद, राजनांदगांव की टीम भाग लेंगे। प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह इनडोर स्टेडियम, राज्य खेल प्रशिक्षण संस्थान बहतराई में दिनांक 7 जून को सायं 4 बजे होगी।
भवदीय
(रामपुरी गोस्वामी)
महासचिव छत्तीसगढ़ राज्य ताइक्वांडो संघ बिलासपुर।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.07.21नकली होने के संदेह में 660 किलो खोवा और 35 किलो पनीर जब्त*
Uncategorized2025.07.21नियंत्रक के निर्देश पर बिलासपुर खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने कॉस्मेटिक एवं औषधीयो की सघन जांच अभियान चला 30 हजार रु. मूल्य की औषधि जप्त की
Uncategorized2025.07.21त्योहारी सीजन में सड़कों पर पंडाल, स्वागत द्वार पर जनहित याचिका की सुनवाई….शासन ने समय मांगा…..कोर्ट ने कहा तब तक वर्तमान में अनुमति लेने की गाइडलाइन्स लागू रहेगी
छत्तीसगढ़2025.07.21उड़न-छू नकल के लिए भी अकल केशव शुक्ला●