रायगढ़ (अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़)। रेल सुरक्षा बल रायगढ़ ने मंडल सुरक्षा आयुक्त के दिशा निर्देश पर आगजनी रोकने के लिए मंडल के तमाम स्टेशनों में लोगो मे जनजागरूकता
अभियान के तहत ज्वलनशील पदार्थो को ट्रेनों में सफर के दौरान वर्जित करने, फायर सेफ्टी ड्राइव कार्यक्रम चलाया जा रहा है । इस संबन्ध में रायगढ़ आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक राजेश वर्मा ने बताया कि बिलासपुर मंडल के आरपीएफ मंडल के तमाम स्टेशनों में मंडल सुरक्षा आयुक्त के मार्गदर्शन में जनता एवं यात्रियों मे जनजागरूकता अभियान के तहत ज्वलनशील पदार्थो जैसे गैस सिलेंडर ,पेट्रोल,पटाखे,मिट्टी तेल , सिगरेट और धूम्रपान की वस्तुएं को ट्रेनों में सफर के दौरान न ले जाये जिससे कभी भी ट्रेन में बड़ी दुर्घटना घट सकती है इसकी रोकथाम के लिए 24 मार्च से 31 मार्च तक फायर सेफ्टी ड्राइव अभियान के तहत रायगढ़ रेल्वे स्टेशन से आने जाने वाली यात्री ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को अलर्ट कर जनजागरूकता चलाया जा रहा है इसके लिए पोस्ट में पदस्थ सभी अधिकारियों , कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है वे भी अपने कार्य को बखूबी निभा कर ट्रेनों के आने -जाने के समय यात्रियों को लाउडस्पीकर और अन्य संसाधनो के माध्यम से अलर्ट कर रहे है। रेल में आगजनी की घटना को रोकने के लिए आर पी एफ का यह प्रयास सराहनीय कदम है, विदित हो कि कुछ दिनों पूर्व देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस में आगजनी की घटना हुई थी जिसके बाद से ही रेलवे का अमला सतर्क हो गया है तथा हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि इस प्रकार की अवांछित घटनाओं से बचा जा सके
Author Profile
![Amit Mishra - Editor in Chief](https://wirelessnews.co.in/wp-content/uploads/2020/09/IMG-20200901-WA0003-150x150.jpg)
Latest entries
Uncategorized2025.02.05आरपीएफ गोंदिया ने रायपुर निवासी एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध पिस्टल एवं 4 जिंदा कारतूस के साथ रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
Uncategorized2025.02.05नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत तय: अमर अग्रवाल अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के विभिन्न वार्डों में व्यापक जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की
Uncategorized2025.02.05बड़ी खबर; मंत्री कवासी लखमा का अग्रिम ज़मानत याचिका ख़ारिज
छत्तीसगढ़2025.02.03भाजपा ने छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र ‘अटल विश्वास पत्र’ जारी किया