रायगढ़(अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़)थाना छाल में दर्ज गुम बालिका रिपोर्ट पर थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटले द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये 24 घंटे के भीतर गुम बालिका की दस्तयाबी कर आरोपी को गिरफ्तार कर पास्को एक्ट की धाराओं में ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया है ।

जानकारी के अनुसार दिनांक 26.03.2021 के शाम छाल थानाक्षेत्र में निवासरत नाबालिग बालिका के भाई द्वारा दिनांक 23/03/2021 को ग्राम क्रोंधा थाना धरमजयगढ़ निवासी अंगद चौहान, बालिका को शादी का प्रलोभन देकर अपनी मोटर सायकल में बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने कि रिपोर्ट दर्ज कराया, रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 62/2021 धारा 363 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । थाना प्रभारी द्वारा मुखबिर लगाकर बालिका का पता किया गया, बालिका के ग्राम क्रोंधा धरमजयगढ़ में होने की सूचना मिलने पर थाने से सहायक उप निरीक्षक श्यामलाल सिदार के हमराह स्टाफ क्रोंधा रवाना किये , जिनके द्वारा आज तड़ाके ग्राम क्रोंधा में आरोपी अंगद चौहान के घर दबिश दिया गया, आरोपी के कब्जे से अपहृता ( बालिका ) को दस्तयाब कर थाना लाया गया । मुलाहिजा एवं महिला अधिकारी से कथन उपरान्त प्रकरण में धारा 366 , 376 भादवि , 6 पाक्सो एक्ट जोड़ा गया तथा आरोपी *अंगद राम चौहान पिता बोधराम चौहान उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम क्रोधा थाना धरमजयगढ़* का मुलाहिजा कराकर गिरफ्तारी बाद न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।