*एक बार फिर से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की खिलाड़ी पूजा ने जीता 2 स्वर्ण पदक!*
*एक पखवाड़े के अंदर पूजा ने हासिल किया तीन रंगों के चार अंतराष्ट्रीय मेडल*
बिलासपुर – ( वायरलेस न्यूज़) 08 जून 2025
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की उत्कृष्ट एथलीट एवं बिलासपुर रेल मंडल में टिकट कलेक्टर सह वाणिज्य लिपिक के पद पर कार्यरत महिला खिलाड़ी पूजा ने एक बार फिर भारतीय रेलवे एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के साथ देश का नाम रोशन करते हुए ताइवान ओपन एथलेटिक्स मीट 2025 में महिलाओं की 1500 मीटर एवं 800 मीटर दौड़ में शानदार प्रदर्शन कर 2 स्वर्ण पदक अपने नाम किया है।
यह केवल एक स्वर्णिम जीत नहीं, बल्कि पूजा की लगातार चौथी अंतरराष्ट्रीय पदक विजय है। पिछले एक सप्ताह के आसपास में पूजा ने चार अंतरराष्ट्रीय पदक जीतकर भारतीय खेलजगत में इतिहास रच दिया है:
🔹 🥇 2 स्वर्ण पदक – ताइवान ओपन एथलेटिक्स मीट (1500 मीटर एवं 800 मीटर)
🔹 🥈 रजत पदक – एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 (1500 मीटर)
🔹 🥉 कांस्य पदक – एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 (800 मीटर)
श्री तरुण प्रकाश, महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने पूजा को बधाई देते हुए इसे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के लिए अत्यंत गर्व का क्षण बताया। उन्होंने कहा कि रेलवे हमेशा खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण और सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खेल विभाग में कार्यरत एथलेटिक्स कोच श्री श्रीकांत पाढ़ी ने भी पूजा की सफलता को उनके कठिन परिश्रम, अनुशासन और समर्पण का परिणाम बताया।
पूजा की यह “गोल्डन हैट्रिक” न केवल भारतीय रेलवे के लिए बल्कि समूचे देश के लिए प्रेरणास्रोत है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सभी वरिष्ठ अधिकारियों, खेल संघ के पदाधिकारियों एवं सहकर्मी/ खिलाड़ियों सहित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे परिवार उन्हें इस ऐतिहासिक सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी है।
****
Author Profile

Latest entries
राष्ट्रीय2025.07.19हम बदलेगे, युग बदलेगा ?
Uncategorized2025.07.189 नग रेलवे ई टिकट के साथ एक युवक आरपीएफ रायगढ़ के हत्थे चढ़ा
Uncategorized2025.07.18*वन्दे मातरम् मित्र मंडल की 206 वीं बैठक यश पैलेस में* *पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ होंगे मुख्य अतिथि*
Uncategorized2025.07.18सिंधु कांवरिया संघ हरिकिशन गंगवानी के नेतृत्व में बाबा बैजनाथ धाम 30 वर्षों से सुल्तानगंज से पवित्र गंगाजल लेकर कावड़ यात्रा कर रहे हैं