रायपुर (अमित मिश्रा वायरलेस न्यूज़ 22 सितंबर20)
वाईल्ड लाईफ ट्रस्ट आफ इंडिया छत्तीसगढ वन विभाग के साथ आईटी कंपनी ओराईकल के साथ मिलकर छत्तीसगढ के राजकीय पशु वनभैसा पर आॅनलाईन पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित किया गया है, जिसमें कक्षा 07 वीं से लेकर कक्षा 12 वीं तक के छात्र छात्राए पुरे छत्तीसगढ से शामिल हो सकते है, यह पेंटिंग प्रतियोगिता प्रारंभ हो गई है, जिसें 30 नंवम्बर 2020 तक पेंटिग बनाकर आॅनलाईन जमा करना है।जिसमें प्रथम पुरस्कार 08 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 06 हजार रूपये एंव तृतीय पुरस्कार 04 हजार रूपये रखा गया है उक्त जानकारी डब्लू टीआई नई दिल्ली के डाॅक्टर आर पी मिश्रा ने देते हुए बताया कि वन्य जीव संरक्षण सप्ताह के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें राजकीय पशु वनभैसा का पेंटिंग बनाकर आॅनलाईन भेजना है ।

TAGSराजकीय पशु वनभैसा

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries