अनूपपुर (मनोज द्विवेदी वायरलेस न्यूज़ के लिए)अमरकंटक की वादी इन दिनों आग की चपेट में है जल रहा है जंगल और वन अमला नदारद है किसी तरह ग्रामीणों की मदद से बड़ी मश्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है।

(सभी फोटो मनोज द्विवेदी )

जंगलों में आग की ज्यादातर घटनाएं मानव जनित ही होती हैं,जैसे कैम्पफ़ायर, बिना बुझी बीड़ी सिगरेट का पी कर फेकना, जंगल में जलती हुई आग छोड़ना, माचिस या ज्वलनशील पदार्थों से खेलना आदि।
वैसे जंगलों में आग लगने के कुछ प्राकृतिक कारण भी हो सकते है, जैसे बारिश कम होना, सूखे की स्थिति, गर्म हवा के साथ अधिक तापमान का बढ़ना आदि भी होते है।

जंगलों में आग लगे तो इस तथ्यों को संज्ञान में लेकर आग बुझाने की कोशिश करते हुए जिम्मेदार लोगों की जिम्मेदारी निश्चित कर कार्यवाही की जाए। अमरकंटक की सुरम्य वादी पिछले दो दिनों से भयंकर आग की चपेट में था।आसपास के ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।