बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) हर माह की तरह इस माह भी राजस्थानी मुस्लिम तेली जमात की मंथली बैठक हुई बैठक में समाज के बुजुर्गों के सरपरस्ती में सर्व सहमति से रेहान रजा खोखर को समाज का अध्यक्ष चुना गया.
उपाध्यक्ष इब्राहिम गोरी, सचिव असलम चौहान, कोषाध्यक्ष अक्कू चौहान, सह सचिव बंटी गोरी चुने गए, बैठक में समाज के सरपरस्त हाजी इशहाक चौहान, हाजी रमजान गोरी, हाजी इशहाक गोरी, हाजी अनवर खोखर,हाजी आदिल चौहान शब्बीर बैलिम,शफीक साबरीन गोरी, इकबाल गोरी, और तमाम छोटे और बड़े बुज़ुर्ग समिल हुए…।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries