*सरिया में 30 लीटर तथा भूपदेवपुर, बरमकेला, केडार में 10-10 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार आरोपी

रायगढ़। होली की पूर्व संध्या से सभी थानाक्षेत्र अन्तर्गत पुलिस की चौक-चौबंध व्यवस्था से होली पर्व जिले में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ । होली में शराब की अवैध बिक्री के लिए संग्रहण एवं परिवहन को भांप कर सभी थाना प्रभारी इस पर कार्यवाही करने पहले ही मुखबिर व स्टाफ तैनात कर रखे थे जिससे सरिया, भूपदेवपुर, बरमकेला व केडार में मुखबिर सूचना पर कार्यवाही की गई है, इन थानों में 05 लीटर से अधिक शराब की जप्ती पर आरोपी के विरूद्ध अजमानतीय प्रकरण धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत बनाये गये हैं –

(1) सरिया पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर दिनांक 28/03/21 को ग्राम जामपाली के गजराज चौहान पिता बुटा चौहान उम्र 62 वर्ष के घर बाड़ी में छिपाकर रखे *30 लीटर महुआ शराब* की जप्ती की गई , आरोपी पूछताछ में शराब बिक्री करना इंकार किया जिस पर उसके बाड़ी की तलाशी ली गई, तलाशी में बाड़ी में अवैध बिक्री के लिये छिपाकर रखी हुई अवैध महुआ शराब मिलने पर विधिवत जप्ती की गई है ।

(2) बरमकेला पुलिस द्वारा दिनांक 28/03/2021 को ग्राम टिटहीपाली के महिला समूह के सदस्यों के साथ मुखबिर सूचना पर आरोपी राकेश कुमार चौहान पिता कार्तिकराम चौहान उम्र 27 वर्ष ग्राम टिटहीपाली को प्लास्टिक बोरी में अवैध बिक्री के लिये पैदल शराब लाते हुए पकड़े । आरोपी के पास से *10 लीटर महुआ शराब* बरामद हुआ है ।

(3) केडार थाना प्रभारी उप निरीक्षक झामलाल मार्को द्वारा हमराह स्टाफ के साथ दिनांक 28.03.2021 को केडार में आरोपी लकेश्वर प्रसाद पटेल पिता गेंदा पटेल उम्र 51 वर्ष को उसके बाड़ी के पास टुटे मकान के अंदर शराब छिपाकर रखे होने की सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया । आरोपी से पूछताछ में *10 लीटर महुआ शराब* लाकर पेश किया जिसकी जप्ती कर आरोपी पर धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई है ।

(4) भूपदेवपुर पुलिस द्वारा आज दिनांक 29.03.2021 को मुखबिर सूचना पर ग्राम देवरी बस्ती चौक के पास नाकेबंदी कर छबिलाल सिदार निवासी पंझर को मोटर सायकल HF डिलक्स क्रमांक CG-13 K-9244 के सामने टंकी उपर एक प्लास्टिक की बोरी में 5-5 लीटर की जरकिन में महुआ शराब परिवहन करते हुये पकड़े । आरोपी के पास *10 लीटर महुआ शराब एवं उसकी एचएफ डिलक्स बाइक* की जप्ती की गई है । आरोपी छबिलाल सिदार पिता चमरा राम सिदार उम्र 35 वर्ष साकिन पन्झर रानीगोडा थाना कोतरारोड के विरूद्ध थाना भूपदेवपुर में आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है ।