राष्ट्रीय रोजगार मेला का अयोजन 148 नये भर्ती हुये अभ्याथियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया

नागपुर। वायरलेस न्यूज नेटवर्क।दिनांक 12 जुलाई 25 को मंगल मंडप कड़बी चौक,मोतीबाग,नागपुर मे मंडल रेलप्रबंधक,दपूमरेलवे,नागपुर ने रोजगार मेला का आयोजन किया जिसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी विशेष रूप से उपस्थित हुए।
नागपुर में दिनांक 12 जुलाई 25 को मंगल मंडप कड़बी चौक,मोतीबाग,नागपुर मे मंडल रेलप्रबंधक,दपूमरेलवे,नागपुर के अध्यक्षता मे राष्ट्रीय रोजगार मेला का अयोजन किया गया,जिसमे मुख्य अतिथि के रूप माननीय केंद्रीय मंत्री,श्री नितिन गडकरी एवं सांसद/विधायक तथा लोकल जनप्रतिनिधि,मंडल सुरक्षा आयुक्त,सहायक सुरक्षा आयुक्त,रेसुब,दपूमरेलवे,नागपुर तथा रेल के अधिकारियों के उपस्थिति मे कार्यक्रम को सूचारू से सम्पन हुआ। जहॉ 148 नये भर्ती हुये अभ्याथियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम मे विभिन्न विभागो के लगभग 300 अधिकारियो एवं कर्मचारी मौजूद रहकर समन्न कराया गया जिसमे अधिकारी व स्टाफ इस प्रकार उपस्थित थे जो इस प्रकार है:- DSC-01,ASC-01,IPF-04,SIPF-03,ASIPF-04,HC/CT-25 and Local Police –Dy.SP-01,Inspector 03,SI 03,HC/CT -36 अधिकारी एवं सिविल डिफेन्स के 05 स्टाफ उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम को शांतिपुर्वक सम्पन्न हुआ।