राष्ट्रीय रोजगार मेला का अयोजन 148 नये भर्ती हुये अभ्याथियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया
नागपुर। वायरलेस न्यूज नेटवर्क।दिनांक 12 जुलाई 25 को मंगल मंडप कड़बी चौक,मोतीबाग,नागपुर मे मंडल रेलप्रबंधक,दपूमरेलवे,नागपुर ने रोजगार मेला का आयोजन किया जिसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी विशेष रूप से उपस्थित हुए।
नागपुर में दिनांक 12 जुलाई 25 को मंगल मंडप कड़बी चौक,मोतीबाग,नागपुर मे मंडल रेलप्रबंधक,दपूमरेलवे,नागपुर के अध्यक्षता मे राष्ट्रीय रोजगार मेला का अयोजन किया गया,जिसमे मुख्य अतिथि के रूप माननीय केंद्रीय मंत्री,श्री नितिन गडकरी एवं सांसद/विधायक तथा लोकल जनप्रतिनिधि,मंडल सुरक्षा आयुक्त,सहायक सुरक्षा आयुक्त,रेसुब,दपूमरेलवे,नागपुर तथा रेल के अधिकारियों के उपस्थिति मे कार्यक्रम को सूचारू से सम्पन हुआ। जहॉ 148 नये भर्ती हुये अभ्याथियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम मे विभिन्न विभागो के लगभग 300 अधिकारियो एवं कर्मचारी मौजूद रहकर समन्न कराया गया जिसमे अधिकारी व स्टाफ इस प्रकार उपस्थित थे जो इस प्रकार है:- DSC-01,ASC-01,IPF-04,SIPF-03,ASIPF-04,HC/CT-25 and Local Police –Dy.SP-01,Inspector 03,SI 03,HC/CT -36 अधिकारी एवं सिविल डिफेन्स के 05 स्टाफ उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम को शांतिपुर्वक सम्पन्न हुआ।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.09.16पूर्वजों की याद दिलाती है हमारी मारवाड़ी भाषा, जिसमें मां की ममता और संस्कृति* *अग्रवाल समाज के बच्चों ने की मारवाड़ी भाषा को बढ़ावा देने कोचिंग सेंटर की मांग *
Uncategorized2025.09.16अग्रवाल समाज ने कपल लूडो प्रतियोगिता में 400 ने हिस्सा लिया, लकी ड्रा में जीते सोने चांदी के सिक्के और आकर्षक उपहार*
Uncategorized2025.09.16GEC बिलासपुर एवं Alumni Of GEC (ABGEC) द्वारा महाविद्यालय में Engineers day का आयोजन किया गया
Uncategorized2025.09.16ब्रेकिंग न्यूज:एनटीपीसी तिलाईपाली के उप महा प्रबंधक पांच चार लाख रु .रिश्वत लेते गिरफ्तार किए गए