मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा छत्तीसगढ़ का गौरव की उपाधि प्राप्त रायगढ़ की बिटिया याशी

रायगढ़ (अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़) पर्वतारोहण के अपने अगले मिशन पर जाने वाली है । हमारे देश की आन बान और शान तिरंगा… को फहराने के लिए इस बार उन्होंने चुना है विश्व की सबसे ऊंची चोटी, माउंट एवरेस्ट को। इस संबंध में पिछले दिनों होटल ट्रिनिटी ग्रैंड में याशी को शुभकामनाएं देने के लिए लायंस क्लब रायगढ़ मिड टाउन ने एक कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसमें शहर के गणमान्य नागरिक व कई विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सदस्य शामिल हुए थे।
जिसका की स्वागत उद्बोधन लायंस क्लब के अध्यक्ष लायंस ऋषि वर्मा ने दिया और कहा कि ष्जनक बनकर जानकी को स्वयं जंगल भेजने की जो हिम्मत कर सकें ,ऐसे माता पिता को मेरा नतमस्तक है । इस मौके पर श्री रामचंद्र शर्मा श्संस्कार स्कूलश् ने याशी कों शुभकामनाएं देते हुए, सरकार एवं उद्योग पतियों से आह्वान किया कि ऐसे बच्चों को फंड की कमी ना आने दी जाए और बच्चों से कहा कि हमेशा बड़े टारगेट ही चुनें । इसी प्रकार श्री राजेश बेरीवाल ने कहा की, याशी के इस हौसले और जज्बे को जितना सराह जाय वह कम है। रोटरी क्लब से दीपक डोरा एवम लता अग्रवाल ने इसे पूरे रायगढ़ का गौरव बताया, दिव्य शक्ति से कविता बेरीवाल जी ने इसे महिलाओं के लिए मील का नया पत्थर बताया, मारवाड़ी महिला समिति से रेखा महामियां ने कहा जितनी खुशी मुझे आसाम में मिले सम्मान से हुई उतनी ही खुशी अपने शहर की बेटी को इस ऊंचाई पर जाने के लिए हो रही है, लायनेस क्लब से पायल अग्रवाल ने उत्साह वर्धन करते हुए याशी का सम्मान, बैच एवम क्राउन से किया, अग्रवाल महिला समिति से रीना बापोडिया ने कहा की इससे रायगढ़ का नाम पूरे देश, विदेश फैल जाएगा, फिल्म कलाकार तरुण बघेल ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की, नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी ने शायराना अंदाज में हौसला अफजाई की। अनिता पांडेय, श्रीमती रीता पाण्डे, भारती पाण्डे, प्रभा चैबे, अर्चना मिश्रा एवम राकेश शर्मा ने भी अपनी शुभ कामनाएं प्रतीक चिन्ह, फोटो फ्रेम के माध्यम से प्रदान की। इस अवसर में लायंस क्लब रायगढ़ मिड टाउन के वरिष्ठ सदस्य लायन आनंद बेरीवाल, सुभाष अग्रवाल चिराग, सतनाम सिंह वाधवा पाली, अनूप बंसल, विनोद अग्रवाल अजंता, विजय हरी अग्रवाल, अनूप रतेरिया, अनिल गर्ग, नरेश अग्रवाल, उमेश थवाईत, डॉक्टर प्रकाश चेतवानी, अनुराग मित्तल, गोपाल बापोडिया, पुरंजन पटेल, सरस गोयल उपस्थित थे। एवम खरसिया से विनोद शर्मा, धरणीधर भारती, सक्ती से प्रकाश अग्रवाल, प्रीतम सिंह गभेल, श्याम सुंदर अग्रवाल ने भी अपनी शुभकामनाएं प्रदान की। पंजाब नेशनल बैंक परिवार भी अपने आशीर्वाद स्वरूप उपस्थिति दर्ज कराया। संगीत जगत से गुरुजी मनहरण सिंह ठाकुर, सुपुत्री मैथिली ठाकुर ने भी अपने विचार व्यक्त किए । साथ ही याशी के फिटनेस कोच अमरदीप सर एवम योग गुरु नारायण साहू का भी आशीर्वचन मिला। याशी को यशस्वी बनाने हैदराबाद से नवीन जैन, और छोटी बहन ऊर्जा जैन ने भी पूरी ऊर्जा लगा दी।
इस मौके पर पर्वतारोही याशी जैन ने अपने प्रोजेक्ट जानकी के बारे में जानकारी दी और कहा कि आज आवश्यकता है जल जंगल जमीन और जानकी अर्थात बेटियों को संरक्षण प्रदान करने की । क्योंकि यही जीवन का आधार है । उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ जैसे प्रदेश में एडवेंचर स्पोर्ट्स की बहुत आवश्यकता है । प्रोजेक्ट जानकी के तहत उन्होंने धरती को हरा भरा बनाने और बालिकाओं को स्वस्थ और शिक्षित बनाने पर जोर दिया ।
ज्ञातव्य है कि अभी हाल ही में याशी को सखी फाउंडेशन द्वारा रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल महोदया महामहिम श्रीमती अनुसूईया उईके द्वारा ष्वीरांगना सम्मानष् से नवाजा गया है । राज्यपाल महोदया ने याशी को शुभकामनाएं देते हुये हरदिल अजीज तिरंगा भेंट किया और कहा कि छत्तीसगढ़ में जोश और जुनून की कमी नहीं है आवश्यकता है उसे उभारने की है।
इस कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन प्रोफेसर अंबिका वर्मा ने अपने चिर परिचित अंदाज में हिंदी की सुंदर छटा बिखेरते हुए किया। इस मौके पर जिन्दल यूनिवर्सिटी से वाईस चांसलर श्री पाटीदार, अमित पारस व संजय सिंह, जिंदल स्कूल से न्यूटन सर, कार्मल स्कूल से कालिंदी सर, सीए दिनेश अग्रवाल, खजांची, देवांगन सर, इंडिया सीएसआर के श्री रुशेन कुमार, श्री मनोज सिंह, माधवी सिंह, मनीषा वर्मा, डॉक्टर दीपिका सरकार, भानु प्रताप मिश्र, राजेश जैन, ममता जैन व याशी के माता पिता अलका जैन व अखिलेश जैन, साथ ही याशी की दादी जी भी उपस्थित थीं। कार्यक्रम की समाप्ति होते हुए श्री सुशील रतेरिया भी आशीर्वाद देने पहुंचे थे।