● *रिकार्ड 10 घंटे के भीतर कैशवेन लूट के आरोपियों को मय माल व हथियार समेत गिरफ्तार करने में मिली थी सफलता*…….
रायगढ़(अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़) 03 जुलाई 2020 को थाना कोतरारोड़ अन्तर्गत किरोडीमल नगर में एसबीआई एटीएम मशीन में रूपये डालने आयी कैशवेन के ड्रायवर व गनमैन को गोली मारकर नकदी 14,50,000 रूपए की लूटपाट कर भाग गये थे । तत्काल कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सभी थानाक्षेत्र अन्तर्गत नाकेबंदी कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी में सभी थानाक्षेत्र अन्तर्गत छापेमारी प्रारंभ किया गया । एसपी संतोष कुमार सिंह द्वारा एडिशनल एसपी, सीएसपी सहित सभी राजपत्रित अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी देते हुए अधिकारी व जवानों की विशेष टीम का गठन किया गया, टीम द्वारा रिकार्ड 10 घंटे के भीतर ही अज्ञात आरोपियों को लूट की रकम व हथियारों समेत गिरफ्तार किया गया । घटना के शीघ्र पटाक्षेप के बाद माननीय मंत्री महोदय, जनप्रतिनिधियों व आमजन के साथ सभी रायगढ़ पुलिस की त्वरित कार्यवाही पर बधाई दिया गया था, साथ ही डीजीपी श्री डी.एम. अवस्थी द्वारा आईजी बिलासपुर, एसपी रायगढ़ सहित ऑपरेशन का हिस्सा रहे अधिकारी व कर्मचारियों को पुलिस मुख्यालय में इन्द्रधनुष पुरस्कार से सम्मानित किया गया व नकद ईनाम की घोषणा की गई थी । डीजीपी महोदय द्वारा आदेशित नकद 50 हजार रूपये के ईनाम राशि निरीक्षक से आरक्षक स्तर के इन पुलिसकर्मियों में इस प्रकार वितरित किया गया है-
निरीक्षक युवराज तिवारी ₹5,000, निरीक्षक एस.एन. सिंह, विवेक पाटले, अमित सिंह, अमित शुक्ला, डीके मारकंडे को ₹3500-₹3500, उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल ₹2500, सहायक उपनिरीक्षक डीपी भारद्वाज, सोहनलाल साहू, अर्जुन चंद्रा, ₹2000-₹2000 प्रधान आरक्षक राजेश कुमार पटेल, दुर्गेश सिंह, धनेश्वर उरांव, लोमेश राजपूत, राजेंद्र पटेल ₹1500-₹1500, आरक्षक बृजलाल गुर्जर, मुकेश कुमार साहू, भूपेंद्र सिंह ठाकुर, हेम प्रकाश सोन, बालचंद्र राव, धर्मेंद्र सिंह ठाकुर, राहुल सिदार, अभिषेक द्विवेदी, विनय तिवारी, विकास सिंह, महेश पंडा, मुरली मनोहर पटेल को ₹700-₹700 एवं आरक्षक भुवनेश्वर पटेल ₹3100 ईनाम राशि प्राप्त होगा ।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप