ट्रांसमिशन कंपनी के विभिन्न कार्यालयों में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण
कार्यपालक निदेशक श्रीमती कल्पना घाटे ने लगाए पौधे
विद्युत कर्मियों ने पौधों की देखभाल का लिया संकल्प

बिलासपुर, ( वायरलेस न्यूज़ 23 जुलाई 2025) – छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर कंपनीज द्वारा इस वर्ष पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुये पूरे प्रदेश के विभिन्न विद्युत कार्यालयों में 50 हजार फलदार एवं छायादार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके तारतम्य में पाॅवर कंपनी द्वारा ट्रांसमिशन कंपनी बिलासपुर को 3500 पौधे लगाने का जिम्मा सौंपा गया है। लक्ष्य की पूर्ति तथा एक पेड़ मां के नाम अभियान को आगे बढ़ाते हुये कार्यपालक निदेशक (उपकेन्द्र) श्रीमती कल्पना घाटे ने तिफरा स्थित कार्यालय परिसर एवं 132/33 उपकेन्द्र कोेनी में पौधे रोपे तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को वृक्षारोपण हेतु प्रोत्साहित किया। श्रीमती घाटे ने बताया कि उनके अधीनस्थ सभी कार्यालयों को पौधों का वितरण किया जा रहा है तथा अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान में सहभागी बनने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री एस.के.दुबे, अधीक्षण अभियंता श्रीमती मधु मिंज, श्रीमती निवेदिता जायसवाल, श्री गौतम केनार कार्यपालन अभियंता श्री शिवम घोष, श्री सपत हरीश, श्री तामेश्वर सिंह, श्रीमती शिखा सिंह वरिष्ठ लेखाधिकारी श्री एच.पी. एक्का, सहायक अभियंता श्री बजरंग विश्वकर्मा, श्री गजेन्द्र सोनी, श्री सचिन, प्रशासनिक अधिकारी श्री ए.जे.सिंह लेखाधिकारी श्री एन.एस.ठाकुर, एवं कार्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पौधे लगाकर उनके देखभाल का संकल्प लिया।