फिर एक बच्चा पानी में डूबा
क्षेत्र में पानी में डूबकर छठी मौत
न प्रशासन चेता न अभिभावक

अकलतरा ( सीता टंडन वायरलेस न्यूज़) क्षेत्र के चंदनिया गांव में एक बच्चे की मौत पानी में डूबकर हो गई है । इस क्षेत्र में पानी से डूबकर यह छ्ठी मौत है बताया जा रहा है कि अकलतरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चंदनिया में सरोज कुमार मौहवार का 17 वर्ष का बेटा अर्जुन मौहवार सुबह तालाब में नहाने गया था और तालाब में जलस्तर बारिश के कारण बढ़ा हुआ है। अर्जुन नहाते हुए गहरे पानी में चले गया है और तालाब में कोई नहीं था । अचानक ही वह डूबने लगा तब वहां नहा रही महिला ने लोगों को बचाव के लिए आवाज लगाई । लोग आये और अर्जुन को तालाब से बाहर निकाला लेकिन तब तक अर्जुन की मौत हो चुकी थी । मामले की सूचना बलौदा थाना में दी गई है और मर्ग कायम कर लिया गया। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है फिर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा जाएगा ।

हरेली के दिन कटघरी में डूबा एक बालक

मिली जानकारी अनुसार अकलतरा थाना के कटघरी गांव में देवेश कंवर पिता संत कुमार कंवर उम्र लगभग 6 वर्ष की मौत गांव के ठकुरदिया तालाब में डूबकर हो गई है । इसके पहले भैसतरा में चार बच्चों की तालाब में डूबकर मौत हुई थी लेकिन इन मौतों से न प्रशासन सावधान हुआ है और न माता-पिता बच्चों को लेकर सावधान दिखाई दे रहे है । अर्जुन मौहवार को मिर्गी बताया जा रहा है जबकि मिर्गी के ग्रसित लोगों को पानी और आग से सावधान और दूर रहना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हुआ है और इस क्षेत्र को पानी से होने वाली छठवीं मौत को देखना पड़ा है ।

चंदनिया निवासी अर्जुन मौहवार पिता सरोज मौहवार की मौत पानी में डूबकर हो गई है । मेरा माता-पिता से निवेदन है कि वे बारिश के मौसम में छोटे बच्चों पर विशेष ध्यान दें । उन्हें बाहर ज्यादा देर खेलने न दे और तालाब, डबरियो और नदियों में बिल्कुल नहाने की अनुमति न दें इस समय तालाब डबरी और नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है इसलिए माता-पिता बच्चों को लेकर सावधान रहें।

राजीव श्रीवास्तव टी आई बलौदा थाना