प्रेस प्रसंग में दिनदहाड़े हत्या
कोटमी सोनार की घटना
अकलतरा( सीता टंडन वायरलेस न्यूज़) थाना क्षेत्र के सबसे बड़े गांव कोटमी सोनार में आज लगभग 2.00 बजे घर घुसकर हत्या कर दी गई और हत्यारा फरार हो गया है । ग्रामीणों का अनुमान है कि इस हत्याकांड के पीछे मृतक की पत्नी का अवैध संबंध है । बताया जा रहा है कि लगभग दो बजे मृतक अमरनाथ केंवट की मां गांव की गली में चिल्लाते हुए निकली कि मेरे बेटे को बचा लो । इसे कोई हास्पीटल ले जाओ । जब लोगों ने देखा कि अमरनाथ केंवट उम्र लगभग 30 वर्ष अपने ही घर में लहूलुहान पड़ा है तो लोगों ने उसे हास्पीटल पहुंचाया और मामले की सूचना अकलतरा पुलिस को दी । हास्पीटल में डाक्टर ने अमरनाथ केंवट को मृत घोषित कर दिया ।
स्कूटी से आया था हत्यारा
बताया जा रहा है कि हत्यारा स्कूटी से आया था और सीधे घर में घुसा और मृतक पर गैती से कई प्रहार किए जिससे वह गिर पड़ा तब हत्यारा अपनी स्कूटी से भाग निकला । हत्याकांड के समय मृतक की पत्नी घर पर ही थी जिससे स्पष्ट है कि मामला अवैध संबंधों का है । खेती किसानी का दिन होने के कारण लोग अपने खेतों में थे और गांव की गली सुनसान थी और किसी को ने हत्यारे को घर में घुसते और निकलते नही देखा है । लोगों का कहना है कि अगर उसे देख लेते तो जरूर पकड़ते लेकिन घटना के बाद लोगों का अनुमान है कि यह हत्या जरूर अवैध संबंधों के कारण हुई। माना जा रहा है कि मृतक का अपनी पत्नी से अवैध संबंध को लेकर लड़ाई थी जिस कारण से हत्यारा ने अपना रास्ता निष्कंटक बनाने यह भयानक हत्याकांड किया गया है । पुलिस का कहना है कि जल्द ही पुलिस हत्यारे को पकड़ लेंगी । मृतक की पत्नी से सायबर टीम पूछताछ कर रही है
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.07.31अनूपपुर आरपीएफ ने कोचिंग ट्रेन से कॉपर चोरी करते चोर को किया गिरफ्तार, एक फरार की तलाश जारी
Uncategorized2025.07.31फर्जी वकील को तीन साल की सजा, 18 साल तक काला कोट पहनकर करता रहा वकालत
Uncategorized2025.07.30शासकीय बुनियादी प्रशिक्षण संस्था बिलासपुर में सावन उत्सव मनाया गया , राजेश्वरी को सावन सुंदरी का खिताब
छत्तीसगढ़2025.07.30उड़न छू* ————– सड़कों पर सांडों का दबदबा