रायगढ़(वायरलेस न्यूज़)आज दिनांक 02.04.2021 को धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा मारपीट मामले के फरार स्थायी वारंटी नीरू मांझी निवासी प्रेमनगर धरमजयगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जिसे न्यायालय दाखिल कराने हेतु माननीय न्यायालय द्वारा जेल वारंट जारी किया।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक अंजना केरकेट्टा को मुखबिर से सूचना मिली कि मारपीट मामले का फरार स्थायी वारंटी *नीरू मांझी पिता साधराम मांझी उम्र 30 साल निवासी प्रेमनगर धरमजयगढ़* को होली के समय गांव में देखा गया है । थाना प्रभारी द्वारा आज सुबह थाने से उप निरीक्षक प्रवीण मिंज के हमराह आरक्षक धनेश्वर उरांव, राजेन्द्र राठिया और भजन राठिया को वारंटी गिरफ्तारी के लिये रवाना किया गया, स्टाफ द्वारा वारंटी को गांव से पकड़कर थाना लाया गया । वारंटी नीरू मांझी के विरूद्ध जेएमएफसी धरमजयगढ़ के न्यायालय से आपराधिक प्रकरण क्रमांक 273/15 अन्तर्गत धारा 324 भादवि में स्थायी वारंट जारी किया गया था ।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.08.05ऑपरेशन नार्कोस ’ आरपीएफ की विशेष टीम ने ट्रेनों से लाखों का गांजा और हजारों की अंग्रेजी शराब जप्त की
Uncategorized2025.08.05स्वतंत्रता दिवस स्वच्छता पखवाड़ा” के तहत आज बिलासपुर मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों में उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से यात्रियों को स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक*
Uncategorized2025.08.05पंद्रह वर्षों से फरार एक स्थाई वारंटी को आरपीएफ रायगढ़ ने यूपी के जोनपुर में छापामार कर किया गिरफ्तार
Uncategorized2025.08.05पंडित अमृतलाल दुबे बहुमुखी व्यक्तित्व के धनी थे : डाॅ पाठक ,साहित्य अकादमी द्वारा “लोक साहित्य में लोक चेतना “विषय पर राज्य स्तरीय संगोष्ठी आयोजित