रायगढ़(वायरलेस न्यूज़)आज दिनांक 02.04.2021 को धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा मारपीट मामले के फरार स्थायी वारंटी नीरू मांझी निवासी प्रेमनगर धरमजयगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जिसे न्यायालय दाखिल कराने हेतु माननीय न्यायालय द्वारा जेल वारंट जारी किया।

जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक अंजना केरकेट्टा को मुखबिर से सूचना मिली कि मारपीट मामले का फरार स्थायी वारंटी *नीरू मांझी पिता साधराम मांझी उम्र 30 साल निवासी प्रेमनगर धरमजयगढ़* को होली के समय गांव में देखा गया है । थाना प्रभारी द्वारा आज सुबह थाने से उप निरीक्षक प्रवीण मिंज के हमराह आरक्षक धनेश्वर उरांव, राजेन्द्र राठिया और भजन राठिया को वारंटी गिरफ्तारी के लिये रवाना किया गया, स्टाफ द्वारा वारंटी को गांव से पकड़कर थाना लाया गया । वारंटी नीरू मांझी के विरूद्ध जेएमएफसी धरमजयगढ़ के न्यायालय से आपराधिक प्रकरण क्रमांक 273/15 अन्तर्गत धारा 324 भादवि में स्थायी वारंट जारी किया गया था ।