रायगढ़ (अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़) थाना कोतवाली में दिनांक 01.04.2021 को कोतरारोड राजीवनगर में रहने वाली युवती (26 साल ) लिखित आवेदन देकर OLX ऑनलाईन शापिंग साईट पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा इलेक्ट्रानिक व फर्निचर बिक्री का लुभावन विज्ञापन के माध्यम से 97,150 रूपये की ठगी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है ।

युवती बताई कि दिनांक 29/03/2021 को OLX ऑनलाईन शापिंग साईट पर फ्रीज, AC, TV, सोफा, पलंग, डायनिंग टेबल, सायकल के बिक्री का विज्ञापन देखी थी, पूरे सामान की कीमत 53,000 रू दर्शाया गया था, विज्ञापन में दिये गये मोबाईल नम्बर 828003XXXX में कॉल कर सामान खरीदने की इच्छा जाहिर की, जिसके बाद मोबाईल नम्बर 828003XXXX के धारक के द्वारा वाटसप पर समानों की फोटो भेजा, मोलभाव के बाद सभी सामान का 40,000 रूपये में सौदा तय हुआ । मोबाईल धारक स्वयं को आर्मी मैन बताकर ट्रांसपोर्ट की एक स्लीप वाट्सअप पर भेजा और *गुगल पे* से पैसा ट्रांसफर करने के लिये बोला । तब गुगल पे मोबाईल नम्बर 860115XXXX में 3150 रू ट्रांसफर की । दूसरी ओर से ट्रांजेक्शन को गलत बताकर 3150 रू, 8100 रू, 100 रू, 15500 रू, 1500 रू, 500 रू, 15000 रू, 10000 रू, 21000 रू कुल रकम 86,000 रूपये गुगल पे एकाउंट पर ट्रांसफर की । ज्यादा रूपये एकाउंट में ट्रांसफर हो जाने पर उससे रूपये वापस मांगी तो *PTM एकाउंट* नं0 91860114XXXX में 11,150 रूपए डालने के बाद पूरा पैसा वापस कर देंगें बोला । उसका भरोसा कर 11,150 रूपये एकाउंट में ट्रांसफर की जिसके बाद भी अज्ञात व्यक्ति रूपये वापस नहीं किया, OLX में सामान बिक्री करने के नाम पर मो0नं0 828003XXXX, गुगल पे मोबाईल नम्बर 860115XXXX के धारक के द्वारा 97,150 रूपये की ठगी की गई है । आवेदन पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 506/2021 धारा 420 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।