ऑपरेशन नार्कोस ’ आरपीएफ की विशेष टीम ने ट्रेनों से लाखों का गांजा और हजारों की अंग्रेजी शराब जप्त की

नागपुर। वायरलेस न्यूज नेटवर्क *’ऑपरेशन नार्कोस ’’* के तहत रेलवे सुरक्षा बल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर द्वारा दो अलग अलग मामलो मे *चार लाख से ज्यादा रूपये का गांजा ,हजारों रूपये का अंग्रजी शराब* का रेल के माध्यम से अवैध तरिके से परिवहन करते पकडे में अहम कामयाबी हासिल की है।
आरपीएफ नागपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मंडल सुरक्षा आयुक्त दीपचंद आर्य ने वायरलेस न्यूज नेटवर्क को विशेष जानकारी देकर बताया कि आरपीएफ की विशेष टीमों ने श्री मुन्नवर खुर्शिद, महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्तत/ रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के निर्देशन मे व दीप चंन्द्र आर्य, मंडल सुरक्षा आयुक्त /रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल के मार्ग दर्शन में रेसुब नागपुर मण्ड्ल द्वारा ऑपरेशन नार्कोस ’’ के तहत रेल गाडीयो एवं रेल परिक्षेत्र मे प्रतिबंधित मादक पदार्थ, शराब, तंबाखु उत्पाबद का अवैध रूप से परिवहन करने वालो के विरूद्ध तथा इसके रोकथाम हेतु रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम मे *’’ऑपरेशन नार्कोस ’’* के तहत दिनांक 03 जुलाई 2025 को गाडी संख्या 12807 समता एक्सप्रेस में आरक्षक विशाल ठवरे एवं आरक्षक ओ.एस चौहान अनुरक्षण में दुर्गं से नागपुर तक अनुरक्षण मे तैनाती के दौरान रेलवे स्टेशन गोंदिया आने के पहले कोच नंबर ए/02 में बर्थ 01 एवं 03 के नीचे दो संदिग्ध बैंग लावारीस में दिखने पर उक्त दोनों बैगों के बारे में कोच में बैठे यात्रीयों से पुछताछ करने पर यात्रियों द्वारा अनभिज्ञता व्यक्त करने पर अनुरक्षण दल द्वारा दिये गये सूचना के आधार पर रेसुब पोस्ट गोंदिया के ड्यूटी पर तैनात अ‍धिकारी व स्टाफ उक्त गाडी के गोंदिया स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 03 पर समय 22.33 बजे आने पर अटेंड किए अनुरक्षण दल द्वारा दिये गये सुपूर्दनामा के आधर पर उक्त दो बैंग को रेलवे स्टेशन गोंदिया के प्लेटफार्म नंबर 03 पर फोटाग्राफी एवं विडिओग्राफी करते हुये उतारा गया तथा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए दोनो सदिग्ध बैंग को उपलब्ध गवाहों के समक्ष चेक करने के लिए श्वान दस्ता शहर गोंदिया को उपस्थित होने हेतू पत्राचार देने पर श्वान दस्ता शहर गोंदिया के श्वान दस्ता श्वा्न लूसी के साथ उपस्थित हुये तथा पार्सल दोनों संदिग्ध बैंगों का लॉक तोडकर श्वान लूसी से दोनो संदिग्ध बैगों को चेक कराने पर दोनों बैंगों में खाकी रंग का सेलो टेप से लपेटे हूये बंडल दिखाई दिये जिसे श्वान लूसी द्वारा प्रथम दृष्टया जांच व शिनांख्त करने पर तिक्ष्ण गंधवाला गांजा जैसा मादक पदार्थ होना पाया गया। इस पर नियमानुसार कार्यवाही कर सभी नियमों का पालन करते हुए दोनो ट्राली बैंग को आगे कानूनी कार्यवाही हेतु जीआरपी गोंदिया को सुपुर्द करने पर अज्ञात के विरुद्ध अपराध क्रमांक 65/2025, धारा 20(B), (ii), (C) NDPS के तहत दिनांक 04.08 2025 पंजिबध्द कर जांच में लिया गया। मामले में बरामद किये गए गाँजे का कुल वजन 21.100 किलो तथा वर्तमान बाजार मूल्य रू. 4,22,000/- आंका गया।
*’’ऑपरेशन नार्कोस ’’* के तहत चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे दिनांक 03 जुलाई 2025 को डोगरगढ़ पोस्ट प्रभारी के नेतृत्व में मंडल टास्क टिम के सउनि. के.के.निकोडे व बल सदस्य तथा रेसुब अपराध गुप्तचर शाखा.गोंदिया के सउनि. आर.एस.बागडेरिया व बल सदस्य के साथ गाड़ी संख्या 12844 अहमदाबाद-पुरी मे गोंदिया से डोंगरगढ़ तक चेकिंग के दौरान बोरतलाव-डोंगरगढ़ के मध्य गाड़ी के सामने के जनरल कोच मे एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर 02 नग बैग के साथ पकड़े जिसे नाम पुछने पर दीपक शौकतराय ग्यानचंदानी उम्र-62 वर्ष निवासी सिंधी कॉलोनी गोंदिया बताया तथा गोंदिया से रायपुर तक का यात्रा टिकट दिखाया , उसके कब्जे मे रखे 02 नग बैग को चेक करने पर दोनों बैग मे विदेशी शराब क्रमशः 1) ओसी ब्लू कंपनी के 06 बाटल प्रत्येक 02 लिटर कुल किंमत 9300/ 2) मेकडाल न.1 कंपनी के 01 बाटल 02 लिटर किंमत 1600/- 3) 8 पी एम स्पेशल कंपनी के 04 बोतल प्रत्येक 01 लिटर कुल 04 लिटर कुल कीमत 2480/- 4) रायल स्टेज कंपनी के 30 नग 90 एम एल कुल 2.700 लीटर कुल कीमत 3150/- रूपये, कुल 20.700 लिटर कुल कीमत 16530/- रूपये अवैध तरिके से लेजाना बताये अनुसार उसे डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन मे उतार कर उक्त संपत्ती सहित आबकारी विभाग डोंगरगढ़ को सुपूर्द करने पर आरोपी के खिलाफ अप. क्र.80/2025 धारा 34(2),36,59(क) आबकारी एक्ट दिनांक 03/8/2025 दर्ज कर कार्यवाही की गई।
रेलवे सुरक्षा बल समस्त नागरिकगण एवं यात्रियों से अपील करता है कि रेलवे में यात्रा के दौरान किसी प्रकार का प्रतिबंधित मादक पदार्थ, गांजा, शराब, तंबाखु उत्पा द का अवैध रूप से परिवहन करने के संबंध मे यदि आपके संज्ञान मे एैसी कोई गतिविधी आती है तो इसकी सूचना कार्यरत रेसुब, शासकिय रेल पुलिस, अन्यआ रेल कर्मचारी अथवा नजदिकी रेसुब, शासकीय रेल पुलिस थाने मे तत्काल दे जिससे की समय पर कानुनी कार्यवाही की जा सके।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief