एनटीपीसी कोरबा में 400 केवी स्विचयार्ड के लिए कियोस्क आधारित सबस्टेशन ऑटोमेशन सिस्टम (sas) का शुभारंभ
कोरबा / बिलासपुर ( वायरलेस न्यूज़) एनटीपीसी कोरबा ने अपनी तकनीकी प्रगति में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए कियोस्क आधारित सबस्टेशन ऑटोमेशन सिस्टम (SAS) का सफलतापूर्वक शुभारंभ किया।
इस प्रणाली का उद्घाटन श्श्री राजीव खन्ना, कार्यकारी निदेशक (ED), एनटीपीसी कोरबा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में किया गया।
इस परियोजना के प्रथम चरण के तहत, जनरेशन यूनिट #3 बे को सफलतापूर्वक इस उन्नत SAS प्लेटफॉर्म पर माइग्रेट कर दिया गया है, जिससे आगामी चरणों में शेष बे को भी इस प्रणाली से जोड़ा जाएगा।
नवीनतम SAS प्रणाली रीयल-टाइम मॉनिटरिंग, बेहतर परिचालन विश्वसनीयता तथा स्विचयार्ड संचालन में कुशल नियंत्रण सुनिश्चित करेगी। यह पहल एनटीपीसी कोरबा की स्मार्ट तकनीक अपनाकर परिचालन क्षमता एवं विद्युत प्रबंधन को सुदृढ़ बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
उद्घाटन अवसर पर श्री राजीव खन्ना ने कहा,
“सबस्टेशन ऑटोमेशन सिस्टम का शुभारंभ हमारे स्विचयार्ड संचालन को आधुनिक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह तकनीक विश्वसनीयता और दक्षता को बढ़ाएगी तथा एनटीपीसी कोरबा के सुरक्षित और निर्बाध विद्युत आपूर्ति के मिशन को मजबूत करेगी।”
यह उपलब्धि एनटीपीसी कोरबा की तकनीकी नवाचार और परिचालन उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता को और मजबूत करती है, जिससे यह भारत के अग्रणी विद्युत उत्पादन केंद्रों में अपनी स्थिति बनाए रखे हुए है।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.08.06ब्रेकिंग न्यूज: एनटीपीसी सीपत के यूनिट 5 में दुर्घटना 5 संविदा श्रमिक घायल, उपचार जारी
Uncategorized2025.08.06मुख्यमंत्री से भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात* *’एक राखी सैनिक भाइयों के नाम’ अभियान की दी जानकारी*
Uncategorized2025.08.06एनटीपीसी कोरबा मे नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 25वीं बैठक सम्पन्न
Uncategorized2025.08.06एनटीपीसी कोरबा में 400 केवी स्विचयार्ड के लिए कियोस्क आधारित सबस्टेशन ऑटोमेशन सिस्टम (SAS) का शुभारंभ