अनूपपुर ( वायरलेस न्यूज़) गाड़ी संख्या 18234 में एक महिला यात्री का मंगलसूत्र चोरी के संबंध में एक आरोपी चोर महिला को पकड़ कर जीआरपी APR को सुपुर्द करने के संबंध में I घटना अनूपपुर रेलवे स्टेशन में दिनांक 23.7.2025 को गाड़ी संख्या 18234 में एक महिला यात्री का मंगलसूत्र चोरी के घटना में जीआरपी अनूपपुर द्वारा अज्ञात के विरुद्ध अपराध क्रमांक 039/25 U/S-305(C) BNS Dt. 27.07.25 दर्ज कर जांच में रखा गया था टास्क टीम-02 के SI अर्जुन सिंह, HC-मनोज कुमार, आरक्षक- विकास कुमार एवं आरक्षक- सतपाल सिंह के द्वारा दिनांक आज दिनांक 10.8.25 को अनूपपुर रेलवे स्टेशन के बाहर संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए देखा गया शंका के आधार पर बैग को चेक करने पर उसमें एक मंगलसूत्र मिला पश्चात नाम व पता पूछने पर लक्ष्मी बंसल पति चंदू बंसल उम्र लगभग 55 वर्ष,निवासी वार्ड नंबर 01अटल निवास केराडोल,थाना पोड़ी, जिला एम. सी. बी (छ. ग.) बताई आगे पूछताछ में बताई की दिनांक 23.07.25 को APR स्टेशन में गाड़ी क्रमांक 12834 में एक मंगलसूत्र चोरी करने का अपराध स्वीकार किये जाने पर पकड़ कर अग्रिम कार्यवाही हेतु जीआरपी APR को जांच हेतु सुपुर्द किया गया जहाँ जीआरपी APR द्वारा उक्त मामले से संलग्न कर गिरफ्तार किया गया जप्त संपत्ति के अनुमानित कीमत 100000/-( एक लाख ) है