मेमू लोकल में सिलेंडर ले जाते बतौली का युवक आरपीएफ के हत्थे चढ़ा अंबिकापुर।

वायरलेस न्यूज नेटवर्क। अंबिकापुर/शहडोल मेमू लोकल की चेकिंग के दौरान एक प्लास्टिक बोरी मे गैस सिलेंडर लेजाते बतौली जिला सरगुजा के एक युवक को आरपीएफ अंबिकापुर की विशेष टीम ने पकड़ने में अहम कामयाबी हासिल की है।
आरपीएफ अंबिकापुर पोस्ट प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार रविवार दिनांक 10 जुलाई .25 को पोस्ट प्रभारी के नेतृत्व में सउप निरीक्षक कविंदर एवं बल सदस्यों के साथ अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में चेकिंग के दौरान समय करीब 18:15 बजे प्लेटफार्म नंबर 01 में गाड़ी संख्या 68758 अंबिकापुर/शहडोल मेमू लोकल की चेकिंग के दौरान एक प्लास्टिक बोरी मे गैस सिलेंडर पाया गया! पूछताछ मे उक्त सिलेंडर के मालिक का पता नहीं चला तभी गाड़ी स्टार्ट होने पर तत्काल उक्त सिलेंडर को गाड़ी से निचे उतारकर एक स्टाफ को उसी गाड़ी मे आगे रवाना किया गया! उपरांत स्टेशन का CCTV/Footage चेक करने पर एक व्यक्ति को सिलेंडर की बोरी लेकर प्लेटफार्म मे जाते दिखाई देने पर उसका फुटेज निकालकर गाड़ी मे भेजे गए स्टाफ को भेजा गया! उक्त फुटेज के आधार पर ट्रेन मे सिलेंडर के मालिक की पहचान होने पर उसे ट्रेन से बिशरामपुर मे उतारकर अम्बिकापुर लाया गया! पूछताछ मे प्लास्टिक के बोरी के अंदर 01 नग ज्वलनशील पदार्थ 15 किलोग्राम पेट्रोमैक्स गैस सिलेंडर के मालिक ने अपना नाम और पता शामेल बड़ा पिता स्व जगदेव बड़ा उम्र 46 साल निवासी गोविन्दपुर थाना बतोली जिला सरगुजा छत्तीसगढ़ बताया एवं उक्त गाड़ी से ज्वलनशील पदार्थ गैस सिलेंडर को अंबिकापुर से बिजुरि लेकर जाने हेतु गाड़ी मे रखने की अपनी गलती को स्वीकार किया तो उसे उसका अपराध बताते हुए गिरफ्तार कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट अंबिकापुर में उसके विरुद्ध अपराध क्रमांक 838/ 25 रविवार दिनांक 10जुलाई 2025 धारा 164 रेलवे अधिनियम पंजीबद्ध किया गया । एवं सोमवार दिनांक 11 जुलाई 2025 को माननीय विशेष रेलवे मजिस्ट्रेट बिलासपुर के समक्ष अग्रिम कार्यवाही बाबत पेश किया जाएगा।