एनटीपीसी प्रायोजित खिलाड़ी हर्षित ठाकुर ने जीता तीसरा सीनियर स्टेट बैडमिंटन खिताब
कोरबा/ बिलासपुर ( वायरलेस न्यूज ) एनटीपीसी लिमिटेड को गर्व है कि एनटीपीसी कोरबा द्वारा प्रायोजित खिलाड़ी हर्षित ठाकुर ने एक बार फिर राज्य और कंपनी का नाम रोशन किया है। उन्होंने 10 से 14 अगस्त 2025 तक जगदलपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ सीनियर स्टेट बैडमिंटन चैम्पियनशिप में पुरुष एकल खिताब अपने नाम किया।
यह जीत हर्षित का तीसरा सीनियर स्टेट चैम्पियनशिप खिताब है, जिससे उन्होंने एक बार फिर छत्तीसगढ़ में नंबर 1 रैंकिंग हासिल की। इस सफलता का श्रेय उन्होंने एनटीपीसी कोरबा के निरंतर सहयोग को दिया।
अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए हर्षित ने कहा:
“मैं एनटीपीसी द्वारा पिछले कई वर्षों से दिए जा रहे वित्तीय सहयोग के लिए अत्यंत आभारी हूँ। मैं लगातार और मेहनत करूँगा तथा अपने राज्य और एनटीपीसी के लिए और अधिक गौरव लेकर आऊँगा।”
यह प्रतियोगिता आगामी योनेक्स सनराइज वेस्ट जोन इंटर स्टेट बैडमिंटन चैम्पियनशिप (गोवा, सितम्बर 2025) के चयन हेतु आयोजित की गई थी। इसमें पश्चिमी क्षेत्र के 6 राज्यों से शीर्ष दो खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस जीत के साथ हर्षित ने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने का गौरव हासिल किया है।
एनटीपीसी कोरबा को ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सहयोग देने पर गर्व है और यह संगठन खेल, संचालन उत्कृष्टता तथा सामुदायिक विकास – तीनों क्षेत्रों में निरंतर योगदान हेतु प्रतिबद्ध है।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप
Uncategorized2025.10.14अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता मेले में छत्तीसगढ़ी राजभाषा परिषद् द्वारा छत्तीसगढ़ी व्यंजन एवं संस्कृति को प्रचारित करने वाले शीतल प्रसाद पाटनवार का सम्मान
Uncategorized2025.10.14सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम का आयोजन: सामूहिक जनेऊ संस्कार में अति विशिष्ट अतिथि होंगे सांई लाल दास