*केंद्रीय मंत्री श्री तोखन साहू एवं विधायक श्री धर्मजीत सिंह की दिल्ली में केन्द्रीय मंत्रियों से सौजन्य मुलाकात*
*बिलासपुर एयरपोर्ट, युवा कार्यक्रम एवं खेल सुविधाओं को लेकर हुई सार्थक चर्चा*
बिलासपुर (वायरलेस न्यूज)केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री एवं बिलासपुर सांसद श्री तोखन साहू तथा तखतपुर विधायक श्री धर्मजीत सिंह ने दिल्ली प्रवास के दौरान विभिन्न केन्द्रीय मंत्रियों एवं वरिष्ठ नेताओं से भेंट कर क्षेत्रीय विकास, बुनियादी ढाँचे और युवाओं के हितों से जुड़े विषयों पर विचार-विमर्श किया।
*नागर विमानन मंत्री से मुलाकात*
*केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन एवं धर्मजीत ने मिलकर केंद्रीय उड्डयन मंत्री से हवाई सुविधा की रखी मांग*
केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने हर संभव प्रयास का दिया आश्वासन
•••••••
तखतपुर। दिल्ली में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू एवं तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह ने संयुक्त रूप से केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाकात की और उनसे बिलासपुर हवाई सेवा में जन सुविधाओं से जुड़ी बहुत सारी जरुरतों और आवश्यकताओं का ध्यान आकृष्ट करते हुए मांग की फेहरिस्त रखी। केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू एवं विधायक धर्मजीत सिंह ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से आग्रह किया कि बिलासपुर क्षेत्र काफी विस्तार और फैला हुआ है यहां से आसपास लगभग आधा छत्तीसगढ़ हवाई सेवा से लाभान्वित होगा। उसके मुकाबले में यहां हवाई सेवा के नाम पर लगभग एक बड़ी रिक्तता बनी हुई है। बिलासपुर हवाई सेवा में 4 सी की सुविधा बहुत ज्यादा जरूरी है। इसी के साथ बड़े वायुयान के लिए यहां रनवे के लिए ज्यादा भूमि की आवश्यकता है इसके लिए सेना की जमीन हवाई सेवा के लिए दिलाई जाए। बिलासपुर शहर को हवाई सेवा में बड़े-बड़े महानगरों से जोड़ा जाए ताकि क्षेत्र का विकास बड़े और जन सुविधा को लाभ मिले। केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू एवं धर्मजीत सिंह विधायक ने कहा कि बिलासपुर क्षेत्र में हवाई सेवा की मांग को लेकर लोगों में निराशा और निरुत्साह का वातावरण बनता जा रहा है जिसे रोकने के लिए बहुत ही आवश्यक है कि हवाई सेवा के नाम पर बिलासपुर की सुविधाएं बढ़ाई जाए। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने केंद्रीय मंत्री तोखन साहू एवं विधायक धर्मजीत सिंह को आश्वस्त किया है कि वह हर संभव प्रयास के साथ बिलासपुर को हवाई सेवा में सुविधा देने का प्रयास करेंगे।
दोनों जनप्रतिनिधियों ने नागर विमानन मंत्री श्री किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाकात कर बिलासपुर एयरपोर्ट के विस्तार, यात्री सुविधाओं में वृद्धि तथा नई उड़ान सेवाओं की संभावनाओं पर चर्चा की।
*श्रम एवं रोजगार तथा खेल एवं युवा मंत्री से चर्चा*
श्री साहू ने श्रम एवं रोजगार तथा खेल एवं युवा मंत्री श्री मनसुख मांडविया से भेंट कर युवाओं के लिए कौशल विकास कार्यक्रमों और खेल सुविधाओं को मजबूत करने पर विचार-विमर्श किया।
मध्यप्रदेश की नगरीय प्रशासन राज्य मंत्री ने सौजन्य भेंट किये
मध्यप्रदेश की नगरीय प्रशासन राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने दिल्ली स्थित शासकीय आवास पर श्री साहू से सौजन्य भेंट की।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप
Uncategorized2025.10.14अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता मेले में छत्तीसगढ़ी राजभाषा परिषद् द्वारा छत्तीसगढ़ी व्यंजन एवं संस्कृति को प्रचारित करने वाले शीतल प्रसाद पाटनवार का सम्मान
Uncategorized2025.10.14सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम का आयोजन: सामूहिक जनेऊ संस्कार में अति विशिष्ट अतिथि होंगे सांई लाल दास