*डिग्री कॉलेज रोड में बनेगा रायगढ़ का पूर्ण सुविधा युक्त प्रेस क्लब, रायगढ़ प्रेस क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों में हर्ष*

*भवन के लिए भूखंड आबंटित की प्रक्रिया पूर्ण होने पर प्रेस क्लब ने जताई कृतज्ञता, वित्त मंत्री का जताया आभार*

रायगढ़। ( वायरलेस न्यूज) रायगढ़ प्रेस क्लब के नये भवन निर्माण का मार्ग प्रशस्त होने से प्रेस क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों में हर्ष व्याप्त है। रायगढ़ के लोकप्रिय विधायक व प्रदेश के संवेदनशील वित्त मंत्री ओ पी चौधरी की सार्थक पहल के कारण प्रेस क्लब रायगढ़ के भवन निर्माण हेतु भूमि आबंटन की प्रक्रिया सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गयी है। शहर के डिग्री कालेज रोड पर आबंटित भूखण्ड की विधिवत रजिस्ट्री हो चुकी है। रायगढ़ प्रेस क्लब भवन के लिए आबंटित भूखंड की रजिस्ट्री का दस्तावेज वित्त मंत्री श्री चौधरी ने प्रेस क्लब अध्यक्ष एवं सचिव को सौंपा। इसी क्रम में रायगढ़ स्थित वित्त मंत्री निवास में श्री चौधरी को प्रेस क्लब अध्यक्ष हेमन्त थवाईत, सचिव नवीन शर्मा एवं उपाध्यक्ष राजेश जैन ने प्रेस क्लब की ओर से कृतज्ञता पत्र सौंप कर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रेस क्लब प्रतिनिधि मंडल के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश जैन की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
रायगढ़ में पूर्ण सुविधा युक्त प्रेस क्लब भवन की मांग लंबे अर्से से की जा रही थी। रायगढ़ प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी गठित होने के साथ ही प्रेस क्लब अध्यक्ष हेमंत थवाईत के नेतृत्व में प्रेस क्लब भवन का निर्माण कराने का प्रस्ताव पारित किया गया। प्रेस क्लब की बैठक में पारित प्रस्ताव में यह संकल्प लिया गया है जल्द से जल्द पूर्ण सुविधा युक्त प्रेस क्लब भवन निर्माण के लिए शासन से भूमि आबंटन की मांग की जाए। साथ ही रायगढ़ के पत्रकारों के लिए आवासीय कॉलोनी और प्रेस काम्प्लेक्स के लिए भी सार्थक पहल की जाए। ज्ञात हो कि प्रेस क्लब भवन के लिए भूमि आबंटन को लेकर प्रेस क्लब अध्यक्ष हेमंत थवाईत के नेतृत्व नये सिरे शासन स्तर पर प्रयास प्रारंभ हुआ।
इसी तारतम्य में विगत दिनों प्रेस क्लब की ओर से हेमन्त थवाईत, नवीन शर्मा व पुनीराम रजक ने रायगढ़ विधायक एवं प्रदेश के वित्त मंत्री ओ शपी चौधरी के समक्ष अपनी वर्षों पुरानी इस मांग के संदर्भ में उन्हें वस्तु स्थिति से अवगत कराया और उनसे भूमि आबंटित करवाने का आग्रह किया। रायगढ़ विधायक व वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी ने प्रेस बिरादरी की बातों को गम्भीरता से लेते हुये तत्काल इस संबंध में निर्देश जारी किये। उनकी त्वरित पहल व सार्थक सहयोग के कारण रायगढ़ प्रेस क्लब के भूमि आबंटन की बहुप्रतीक्षित माँग द्रुतगति से पूर्ण हो गयी।

*प्रेस क्लब भवन के भूखंड के लिए अध्यक्ष – सचिव ने दिए तीन -तीन लाख*

चक्रधर नगर डिग्री कॉलेज रोड पर प्रेस क्लब भवन के लिए भूखंड आबंटन होने के उपरांत निर्धारित राशि जमा कराने प्रेस क्लब ने किसी तरह की सहयोग राशि लोगों से एकत्रित नहीं किया गया। खास बात यह रही कि स्थानीय स्तर पर लोगों से सहयोग राशि लेने के बजाय प्रेस क्लब अध्यक्ष हेमंत और सचिव नवीन शर्मा ने तीन -तीन लाख रुपए प्रेस क्लब को देने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया। और निर्धारित राशि जमा कराकर भूखंड का पट्टा जारी कराने और रजिस्ट्री की प्रक्रिया को पूर्ण कराया। प्रेस क्लब अध्यक्ष एवं सचिव के इस सराहनीय पहल की प्रेस क्लब के सदस्यों मुक्त कंठ से प्रशंसा की है।

*विधायक मद से ओपी चौधरी देंगे 30लाख*

प्रेस क्लब भवन निर्माण के लिए मुख्यमंत्री द्वारा 20 लाख देने की घोषणा की गई थी। धन्यवाद ज्ञापन के दौरान ही ओपी चौधरी ने भी भवन निर्माण हेतु विधायक निधि से 30 लाख रुपये देने की घोषणा की। और इस संबंध में निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। उन्होंने यह भी कहा कि भवन निर्माण हेतु ड्रॉइंग-डिजाइन आप अपनी जरूरत के हिसाब से बनवा लीजिये और अच्छे से अच्छा भवन बनवाइये। आवश्यकता पड़ने पर आर्किटेक्ट भी मुहैय्या करवाने की बात भी श्री चौधरी ने कही। ओ पी चौधरी के उदार सहयोग व आत्मीय व्यवहार से प्रेस क्लब प्रतिनिधिमंडल सहित रायगढ़ के पत्रकारगण बेहद प्रसन्न हैं। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थितजनों को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया।

*रायगढ़ प्रेस क्लब भवन निर्माण का मार्ग प्रशस्त होने पर पत्रकारों में हर्ष*
रायगढ़ जिला मुख्यालय में लंबे अर्से से पूर्ण सुविधा युक्त प्रेस क्लब भवन निर्माण की मांग की जाती रही है, लेकिन बात सिर्फ चर्चाओं तक ही सीमित रही। प्रेस क्लब अध्यक्ष हेमंत थवाईत के नेतृत्व में सचिव नवीन शर्मा और कोषाध्यक्ष पुनीराम रजक ने इसके लिए विभागीय स्तर पर प्रयास शुरू किया। भूमि आबंटन के संबंध में विभाग में आवश्यक दस्तावेज जमा कराने से लेकर अन्य आवश्यक कार्य में अपना ज्यादा से ज्यादा समय दिया, जिससे विभागीय प्रक्रिया जल्द से जल्द पूर्ण कराई जा सके। रायगढ़ विधायक एवं वित्त मंत्री श्री चौधरी के निर्देश के बाद जिला प्रशासन और विभागीय अधिकारियों ने पूर्ण सहयोग करते हुए प्रकिया को पूर्ण कराने में मदद की। प्रेस क्लब के अन्य सदस्य भी प्रक्रिया को पूर्ण करने में अपने स्तर पर प्रयासरत रहे। और इस तरह समग्र प्रयास से भूमि आबंटन की प्रक्रिया पूर्ण होने और भवन निर्माण का मार्ग प्रशस्त होने से समस्त पत्रकारों में हर्ष का माहौल है।

*नवरात्रि पर्व पर भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन*

रायगढ़ प्रेस क्लब को डिग्री कालेज रोड पर आबंटित भूखंड पर भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन नवरात्रि पर्व के दौरान कराए जाने की संभावना है। प्रेस क्लब की ओर से फिलहाल निश्चित तिथि निर्धारित नहीं की गई है, लेकिन संभावना जताई जारी है कि शुभ मुहूर्त पर नवरात्रि पर्व के दौरान प्रेस क्लब भवन निर्माण का भूमिपूजन कर निर्माण की आधारशिला रखी जाएगी। बताया जाता है कि प्रशासन द्वारा भवन निर्माण की एजेंसी निर्धारित कर अन्य प्रकिया पूर्ण करा ली जाएगी और और उसके उपरांत नवरात्रि पर्व के दौरान शिलान्यास कराया जा सकता है।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries