सांसद राधेश्याम के हाथों खरसिया में श्याम सरकार चैपाटी का शुभारंभ
खरसिया के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किया प्रस्तुत
खरसिया।( वायरलेस न्यूज) स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छ फूड स्ट्रीट कार्यक्रम के तहत श्री श्याम सरकार चैपाटी का शुभारंभ सांसद राधेश्याम राठिया की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों और भजनों की प्रस्तुति दी गई।
खरसिया नगर के हृदय स्थल स्टेशन चैक पर फूड स्ट्रीट वेंडरों द्वारा अपने ठेले इधर-उधर रोड के किनारे कहीं भी खड़े कर खाद्य सामग्री बेची जा रही थी जिसकी वजह से सड़क पर गंदगी और ट्रैफिक जाम की स्थिति निर्मित हो रही थी जिसे देखते हुए नव निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग जिन्होंने नगर वासियों की सेवा की शपथ ली है। शपथ ग्रहण के पहले दिन से ही शहर को साफ सुंदर स्वच्छ और विकसित बनाने के लिए लगातार अथक प्रयास करते हुए नगरवासियों की सेवा में लगे हुए हैं। इनके द्वारा एक साफ सुथरी स्वच्छ चैपाटी के निर्माण की रूपरेखा सभी पार्षदों के संयोग से। बनाई गई और सड़क पर खड़े होने वाले ठेलों को इस चैपाटी में स्थान दिया गया इस चैपाटी में सभी ठेले वाले प्रतिदिन अपनी दुकानें लगाएंगे और चैपाटी को स्वयं से ही साफ और स्वच्छ रखेंगे, निर्धारित स्थान पर ही और नगर पालिका की गाड़ी में ही कचरा डालेंगे। चैपाटी के बाहर व्यवस्थित पार्किंग की व्यवस्था की गई है जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी।
आपने कमल गर्ग के रूप में चुना है जुझारू अध्यक्ष- राठिया
इस अवसर पर सांसद राधेश्याम राठिया ने कहा कि नगर पालिका द्वारा बहुत ही खूबसूरत चैपाटी का निर्माण किया गया है। इससे अनेक लोगों को रोजगार भी प्राप्त होगा और शहर की सुंदरता में भी बढ़ोतरी होगी। खरसिया नगर ने सेवक के रूप में कमल गर्ग को एक जुझारू और परिश्रमी अध्यक्ष चुना है। जो एक काम को पकड़ लेते उसे पूरा किए बिना चैन से नहीं सोते हैं। सेवा और विकास ही इनका राजनीति में आने का मुख्य उद्देश्य है। नगर पालिका अध्यक्ष कमल ने कहा कि खरसिया नगर के हृदय स्थल स्टेशन चैक पर सुव्यवस्थित श्री शाम सरकार चैपाटी का निर्माण नगर पालिका द्वारा किया गया है। जो कि साफ और स्वच्छ वातावरण निर्मित करने के साथ ही खाद्य सामग्री बेचने वाले ठेले वालों द्वारा की जा रही गंदगी और ठेले वालों के पास बेतरतीब खड़े वाहनों से होने वाले ट्रैफिक जाम जिसकी वजह से अक्सर विवाद की स्थिति उत्पन्न होती थी से भी निजात दिलाने में मदद मिलेगी। आभार प्रदर्शन मुख्य नगर पालिका अधिकारी नीतू अग्रवाल ने किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल शर्मा, छाया विधायक महेश साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता बजरंग अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष विजय शर्मा, पालिका उपाध्यक्ष अवध नारायण बंटी सोनी, पूर्व मंडल अध्यक्ष सतीश अग्रवाल, महामंत्री आनंद अग्रवाल, मनीष रावलानी, नगर पालिका के सभी पार्षदों और खरसिया नगर के गणमान्य नागरिकों सहित नगरपालिका के अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप
Uncategorized2025.10.14अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता मेले में छत्तीसगढ़ी राजभाषा परिषद् द्वारा छत्तीसगढ़ी व्यंजन एवं संस्कृति को प्रचारित करने वाले शीतल प्रसाद पाटनवार का सम्मान
Uncategorized2025.10.14सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम का आयोजन: सामूहिक जनेऊ संस्कार में अति विशिष्ट अतिथि होंगे सांई लाल दास